Roadways Bus Accident: रोडवेज बस खेत में पलटी, 11 यात्री घायल

Kaithal News
Kaithal News: रोडवेज बस खेत में पलटी, 11 यात्री घायल

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Roadways Bus Accident: कैथल से असंध के लिए जा रही कैथल डिपो की बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में बस में सवार 11 लोगों को चोटें आई है। बस पलटने के बाद खेतों में काम कर रहे लोग बस यात्रियों की मदद के लिए दौड़े। घायलों को बाहर निकाला और उन्हें कैथल के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, बस के पलट जाने की सुचना मिलते ही तितरम थाना प्रभारी व डायल 112 की गाड़ी मोके पर पहुंची और राहत कार्य शरू किये। बस के पलटने की मुख्य वजह सड़क का संकरा होना बताया जा रहा है। बस में करीब 60 यात्री थे। Kaithal News

यात्रियों के अनुसार सामने से आ रही कार को साइड देते समय बस खेत में उतर गई और पलट गई। एक महिला यात्री ने बताया कि बस चालक नशे में था। वहीं हादसे के बाद चालक वहां से फरार हो गया। बस पलटने से हुए हादसे में गांव बालू की रहने वाली रोशनी (50) व ओमा (60), पानीपत के निवासी सोनू (19) व कृष्णा (50), बीरबांगड़ा गांव के राजो (60), इस्माइलाबाद के निवासी सुदेश कुमार (55) और मंडवाल की निवासी सुरजीत कौर (40) शामिल हैं। इनके अलावा घायलों में 4 लोग जींद के धरौदी गांव के रहने वाले हैं। इनमें 5 साल के 2 बच्चे कृति और दिपांशु हैं। वहीं, वंशु और संजू देवी (28) को भी चोटें आई हैं। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Fire: भिवानी में दुकान में लगी आग, पिता की मौत, बेटा गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here