माँ-बेटी और दादा की मौत (Road Accident)
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तोशाम क्षेत्र में एक रोड़वेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति, उसकी पुत्रवधू व पोती की मौत हो गई। (Road Accident) फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर रोड़वेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बवानीखेड़ा क्षेत्र के गाँव पपोसा निवासी अजीत (55) अपने समधि का हाल-चाल जानने के लिए अपनी पुत्रवधू कविता व उसकी 8 माह बेटी के साथ तोशाम के गांव कैरू गया था। वापसी में अजीत पुत्रवधू व पोती के साथ बाइक पर आ रहा था। जैसे ही वो कैरू गांव से निकले तो सुंगरपुर गांव से पहले उनकी बाइक को रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार अजीत व उसकी पुत्रवधू (24) की मौके पर ही मौत हो गई
वहीं 8 माह की बच्ची को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रैफर किया गया। पपोसा गांव के सरपंच अनिल ने बताया कि इस 8 माह की बच्ची की इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई।
- सूचना पाकर तोशाम पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया ।
- पोस्टमार्टम के लिए भिवानी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर आई।
- मामले की जांच कर रहे पुलिस कर्मचारी सत्यवान ने बताया है।
- मृतका कविता के भाई की शिकायत पर रोड़वेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















