दिल्ली जा रही रोडवेज बस गोण्डा में पलटी, चालक लापता

Ambala News
Ambala Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान

गोण्डा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में राज्य परिवहन निगम की दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ढ मे जा गिरी,जिससे उसपर सवार कुछ यात्री मामूली रुप से घायल हैं जबकि चालक लापता बताया गया है। पुलिस सूत्रों नें आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात बरेली डिपो की बस वाया गोण्डा दिल्ली जा रही थी।

भभुआ चौकी के पास कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बस सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी । उन्होनें बताया कि बस का शीशा तोड़कर सभी 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि बस चालक का अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि हादसे में मामूली रूप से घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। उन्होंने बताया कि लापता चालक का पता लगाया जा रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।