खुशियों से पहले मातम पसरा, जेसीबी से निकाले बस के नीचे से शव
भीलवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। मामला भीलवाड़ा के शाहपुरा का है। घर में 2 बेटियों की शादी का (Shahpura Road Accident) जश्न चल रहा था, तैयारियां जोरों पर थी पर अचानक माता-पिता और भाई की मौत की खबर ने घर में मातम का माहौल बना दिया। रोड़वेज की बस ने तीनों को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। हादसे के दौरान बस उन्हें करीब 100 मीटर तक घसीट ले गई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर भाग गए। मृतकों की पहचान फकरुद्दीन (45) पुत्र फतेह मोहम्मद, शमीम पत्नी फकरुद्दीन (34) और बेटा अली (17) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:– चारों तरफ चीत्कार, एक साथ हुआ परिवार के 5 सदस्यों का दाह-संस्कार
जानकारी देते हुए शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि (Shahpura Road Accident) फकरुद्दीन सिलावट चित्तौड़गढ़ के भदेसर का निवासी था। वर्तमान में वह भीलवाड़ा स्थित गांधी नगर में परिवार के साथ रहते था। फकरुदीन की बड़ी बेटी जाहिदा (24) के ननद की मंगलवार को शादी थी। इसी शादी समारोह में शामिल होने फकरुद्दीन पत्नी व बेटे के साथ बेटी के ससुराल बाइक से शाहपुरा जा रहे थे।
रोडवेज बस ने कुचलकर 100 मीटर तक घसीटा | Shahpura Road Accident
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शाहपुरा से करीब 12 किमी दूर मंडल सांगानेर-मेगा हाईवे पर बडेसरा फैक्ट्री के पास रोडवेज बस ने पीछे से उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बस तीनों को 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए लेकर गई। तीनों बस के नीचे दब गए और मौके पर ही मौत हो गई।
रोडवेज बसों में रहती है सवारियां लेने की होड़
राहगीरों ने बताया कि रोडवेज बस जयपुर से रवाना होकर शाहपुरा, होते हुए उदयपुर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों के अनुसार ड्राइवर रोडवेज बस को काफी तेज स्पीड में चला रहा था। शाहपुरा और भीलवाड़ा के बीच प्राइवेट और रोडवेज बसों के बीच सवारियां लेने की होड़ लगी रहती है। इसी होड़ के चलते यह हादसा घटा है।
12 मई की शादी से पहले घटी दर्दनाक दुर्घटना
उल्लेखनीय है कि फकरुद्दीन के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़ा बेटा राजू उर्फ अनीस (22) और छोटा बेटा अली (17)। अली की हादसे में मौत हो गई। बड़ी बेटी जाहिदा (24) की शादी शाहपुरा में हो चुकी है। दो बेटियां तैयाबा (22) और साहिबा (19) की 12 मई को शादी होने वाली थी। लेकिन उनकी शादी से पहले ही यह दर्दनाक दुर्घटना घट गई।
जेसीबी की मदद निकाले शव
हादसे की सूचना मिलने पर एएसपी चंचल मिश्रा, थाना अधिकारी राजकुमार नायक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ ही देर में फुलिया खुर्द सरपंच कालूराम जाट, ढिकोला के पूर्व सरपंच गणपत खटीक भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे। जेसीबी की सहायता से बस को ऊपर करवाकर शवों को बाहर निकाला गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।