गोहाना(सच कहूँ न्यूज)। सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में वीरवार को रोडवेज की सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। कटवाल के पास हुए इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 10 के करीब यात्रियों को चोटें आई हैं। इनमें से 4 को गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। हादसे को लेकर पुलिस और रोडवेज अधिकारी छानबीन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह गोहाना से रोडवेज की बस सवारी लेकर खरखौदा के लिए चली थी। बस में 50 से अधिक सवारियां थी। बस गांव कटवाल के पास पहुंची तो वहां रोड किनारे एक ऑटो खड़ा था। बस के ड्राइवर ने आॅटो को ओवर टेक करने का प्रयास किया तो वह सड़क किनारे उतर गई।
यह भी पढ़ें:– चोरों को मोबाईल का लॉक खुलवाना पड़ा ‘महंगा’
ड्राइवर ने ब्रेक भी लगाए, लेकिन ब्रेक नहीं लगे। इसके बाद रोडवेज बस पहले रोड किनारे खड़े एक खंभे से ओर इसके बाद पेड़ से जा टकराई। हादसे में ड्राइवर हमीद और कंडक्टर नीर को चोटें आई। इनके अलावा बस में सवार झांसी यूपी के बृजेश व हर गोविंद, मुंडलाना गांव की लड़की अंतिम और बली ब्राह्मण गांव के दिनेश कुमार घायल हो गए। इन चारों को गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।