Roadways Bus Accident: रोडवेज बस और डंपर की टक्कर, धुंध के कारण हुआ हादसा

Hisar News
Roadways Bus Accident: रोडवेज बस और डंपर की टक्कर, धुंध के कारण हुआ हादसा

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Roadways Bus Accident: शुक्रवार को पूरा दिन आसमान में धुंध छाई रही। इस दौरान ज्यादा कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी मात्र 5 मीटर ही रहने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान हिसार जिले के बरवाला में सवारी से भरी हरियाणा रोडवेज बस और डंपर में टक्कर हो गई। बस सवारी से खचाखच भरी हुई थी और अचानक टक्कर होने से बस के अगले खिड़की ब्लॉक हो गई और यात्रियों में भगदड़ मच गई। Hisar News

हादसे की वजह से बस में सवार कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस साहू गांव से सवारियां लेकर सुबह हिसार के लिए रवाना हुई थी। जब यह बस हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर खेदड़ थर्मल प्लांट के पास पहुंची तो होटल से एक डंपर अचानक सड़क पर चढ़ रहा था। बस और डंपर चालक धुंध की वजह से एक दूसरे वाहन को नहीं देख पाए।

बस के आगे अचानक डम्पर आने की वजह से बस चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और बस की टक्कर डम्पर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस की अगली खिड़की टक्कर होने की वजह से ब्लॉक हो गई। बस और डंपर की टक्कर होने से सवारियों में भगदड़ मच गई।

सवारियों की मची चीख-पुकार | Hisar News

सवारियों की चीक-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस की खिड़की को बाहर से धक्का देकर बड़ी मुश्किल से खोला। तब जाकर बस में सवार करीब 70 यात्री बस से नीचे उतरे और राहत की सांस ली। इस सड़क हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निजी साधनों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी क्योंकि घायलों को मामले छोटे आई थी और कोई भी सीरियस नहीं था।
फोटो- मौके पर खड़ी बस।

यह भी पढ़ें:– Haryana Railway News: खुशखबरी, हरियाणा के इन शहरों से निकलेगी ये नई ट्रेन, जानें इसका रूट और इसकी खासियत?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here