जाखल क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों की हालत खस्ता, गंभीर नहीं अधिकारी
सच कहूँ/तरसेम सिंह, जाखल। गांव चांदपुरा व मुंदलिया को टोहाना से जोड़ने वाली मुख्य सड़क किनारे बड़े-बड़े गडढ़े बने हुए हैं। जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है। गांव चांदपुरा से लेकर साधनवास मार्ग पर भी यही हाल है। इसके अलावा गांव तलवाड़ा से तलवाड़ा रेलवे फाटक के बीच सड़क मार्ग के गडढ़े कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन संबधित विभाग अधिकारी इस मामले में अंजान बने हुए है। जबकि उपरोक्त रोड पर रोजाना सैंकड़ो बड़े छोटे वाहन गुजरते हंै। तलवाड़ा, तलवाड़ी, साधनवास, सिधानी, चांदपुरा, म्योंदकलां सहित अन्य गांवो के लोग ज्यादातर दोपहिया वाहनों पर आवागमन करते हैं। विशेषकर देर रात को आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए जानलेवा बन सकते हैं। लोगों ने यह भी मांग की कि अधिकांश मार्गों पर अगर सफेद पट्टी लगाई जाए तो सर्दियों के मौसम में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।
धुंध में हादसों का ज्यादा खतरा
गांव तलवाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, जगसीर सिंह, जग्गी, हरविंदर बेनीपाल, जसविंदर सिंह, गांव साधनवास के गुरमीत सिंह, म्योंद कला के जसविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि ने कहा कि सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और आगे धुंध के कारण सड़कों पर हादसों की संभावना ज्यादा बन सकती है। धुंध एवं कोहरे के समय सड़क किनारे बने यह गड्ढ़े दिखाई नहीं देते। खासकर दो पहिया वाहन एक छोटी सी कमी के कारण अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। ऐसे में संबंधित विभाग को सबसे पहले यही कदम उठाना चाहिए कि सड़कों के किनारों को पक्का करके उन्हें आवागमन लायक बनाना चाहिए। लेकिन विभाग अधिकारी अन्य ही कार्य में लगे हुए हैं।
सड़कों के गड्ढ़ों भरने के लिए चल रही है कार्रवाई
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सभी सड़कों के गड्ढ़ों को भरने के लिए कार्रवाई की जा रही है। कई सड़कों के किनारों पर बने गड्ढ़ों को भी भरा गया है। लेकिन अगर कहीं भी इस तरह की गड्ढ़े अभी बाकी हैं तो इसका निरीक्षण कर इन्हें दुरुस्त किया जाएगा। हादसों को रोकने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।
अंकुर कुमार, जेई, पीडब्ल्यूडी जाखल।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।