संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। JEE Main Result 2025: स्थानीय कोचिंग सैंटर आईक्यूएस्ट संगरूर के विद्यार्थियों ने जेईई की मुख्य परीक्षा में हासिल की सफलता की खुशी में एक रोड शो निकाला। यह रोड शो विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व पढ़Þाई प्रति समर्पण कर हासिल की गई बड़ी सफलता व उनको सम्मानित करने के लिए निकाला गया। इस मौके आईक्यूएस्ट के डायरैक्टर अनुराग जिन्दल ने बताया कि हर साल की तरह कोचिंग सैंटर के विद्यार्थियों ने पहले दर्जे के स्थान को हासिल करने की परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के माता-पिता व संस्था के योग्य अध्यापकों व प्रबंधकों को दिया। Sangrur News
इस समारोह में आईक्यूएस्ट कोचिंग सैंटर के संस्थापक रोहत बिश्नोई ने सफल विद्यार्थियों को और मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उनको जिन्दगी में आने वाली मुश्किलों का डटकर मुकाबला करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है, क्योंकि विद्यार्थियों को पहले बोर्ड की परीक्षा की पूरी तैयारी कर फिर जेईई की तैयारी करनी चाहिए। बिश्नोई ने इस सफलता के लिए आईक्यूएस्ट सैंटर के प्रबंधकों व मेहनती अकादमिक स्टाफ को बधाई दी। इस समारोह दौरान सफल हुए विद्यार्थियों संकेत नागपाल 99.78%, परनवी सिंगला 99.79%, निकित गर्ग 99.78%, वृष्टि मित्तल 99.78% व हरमनी 99.05% को सम्मानित किया गया। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Punjab Heritage Festival: हवाई जहाजों के करतब देख दर्शक मंत्रमुग्ध