बिना सीवरेज व बिजली लाईन हटाए बन रही सड़क

Road without removing sewerage and electricity lines

सच कहूँ, सुभाष
ऐलनाबाद। शहर के नोहर रोड पर सड़क बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। मगर हैरानी की बात है(road-without-removing-sewerage-and-electricity-lines) कि अभी तक सड़क के बीच में आने वाली बिजली की लाईन को नहीं हटाया गया और न ही सड़क के बीच में आ रही सीवरेज लाइन की तरफ ध्यान दिया गया। सड़क के बीच में बिजली के खंबे व ट्रांसफार्मर अभी भी खड़े हैं। मगर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। वहीं इस संबंध में नोहर रोड पर कॉटन फैक्ट्ररी चलाने वाले सुभाष गोयल का कहना है कि ठेकेदार ने अभी तक बिजली की लाईन व सीवर लाईन को साईड में नहीं किया है। सीवरेज लाईन के कारण कई बार रात के समय वाहन दुर्घनाग्रस्त हो चुके हैं मगर प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। वहीं बिजली की लाईन भी अभी तक हटाई नहीं गई है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वो ठेकेदार को तुरंत आदेश करे कि सड़क के अÞतिम चरण में पहुंचे कार्य को करने से पहले सीवर लाईन व बिजली की लाईन को यहां से हटा कर साईड में करें ताकि आम जन को असुविधा न हो।

सीवरेज लाईन व बिजली खंबों को हटाने काम जारी: अरुण

इस बारे में बीएडआर विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार का कहना है कि सीवरेज लाईन का कार्य चालू है तथा बिजली के खबें व ट्रांसफार्मर भी हटाएं जा रहे हैं। सड़क बनने से पहले ही इन्हें हटाया जाएगा तथा बाद में सड़क बनाई जाएगी। जहां भी सीवरेज व बिजली की लाईन है वहां सड़क नहीं बनाई जाएगी, पहले इन्हें हटाया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।