क्षेत्रवासियों ने पब्लिक हैल्थ व नगर परिषद के खिलाफ जताया रोष
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरजीकान चौक जांडवाली गली में लगभग 5 वर्ष पूर्व पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा पुराना पटवार खाना के लिए पीने के पानी की लाईन दबाई गई थी। उस दौरान विभाग ने गली की खुदाई करके यह लाईन तो डाल दी, लेकिन टूटी हुई गली का निर्माण न तो पब्लिक हैल्थ विभाग ने किया और न ही नगर परिषद ने किया। इस गली में बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं और गली टूटी होने के कारण नाली का गंदा पानी पूरी गली में फैल जाता है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा गड्डे गहरे होने के कारण कई बार तो दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं।
क्षेत्र निवासी अशोक कुमार, राजकुमार, संजय, राजीव, सोनू, डॉ. के.के. जिंदल, कमला, ताराबाई, निहाली, ओमपति आदि ने बताया कि गली निर्माण के लिए अनेक पर स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ, वार्ड पार्षद राजकुमार, पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों, नगर परिषद के अधिकारियों व प्रशानिक अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन हर बार वे केवल और केवल गली निर्माण करवाने का झुठा आश्वासन देते हैं। उन्होंने बताया कि पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों के पास गली निर्माण करवाने की मांग को लेकर गए तो वे बोले कि उन्होंने इसका पैसा नगर परिषद के पास जमा करवा दिया है, वो ही इसका निर्माण करवाएगा। लेकिन नगर परिषद इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि पाईप लाईन के लिए जो विभाग गली या सड़क तोड़े, उसका निर्माण वही विभाग करवाए। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र गली का निर्माण करवाया जाए अन्यथा वे प्रशासन के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत भेजेंगे और आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।