सांसद-अभिनेता मनोज तिवाड़ी हुए शामिल | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित सहू के समर्थन में गुरुवार को शहर में रोड शो निकाला गया। टाउन की धानमंडी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू हुए रोड शो में विशेष रूप से दिल्ली के भाजपा सांसद व अभिनेता मनोज तिवाड़ी शामिल हुए। रोड शो टाउन शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होता हुआ जंक्शन बाजार में पहुंचा। जंक्शन में रोड शो का विसर्जन हुआ। रोड शो में सांसद निहालचन्द मेघवाल, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, प्रदीप ऐरी, अनिल गक्खड़ सहित पार्टी के कई अन्य नेता-पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी अमित सहू बाजार में पैदल चले और समर्थन मांगा। Hanumangarh News
कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान | Hanumangarh News
जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा कर सहू का स्वागत किया गया। लक्ष्मीनारायण मंदिर से रवाना हुआ रोड शो जाकिर हुसैन पार्क, सुभाष चौक, इन्द्रा चौक, हिसारिया मार्केट, लालाजी चौक, पुराना बाजार, बस स्टैंड, भारत माता चौक होता हुआ टाउन-जंक्शन रोड से जंक्शन के राजीव चौक, बस स्टैंड रोड, रेलवे स्टेशन, शहीद भगतसिंह चौक सहित शहर के अन्य मार्गों से निकला। टाउन से जंक्शन पहुंचने पर रोड शो में अभिनेता-सांसद मनोज तिवाड़ी शामिल हुए। रोड शो के दौरान आगे चल रहे वाहन में भाजपा प्रत्याशी व पीछे रथनुमा वाहन में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहित अन्य भाजपा नेता सवार थे।
रोड शो के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने जो स्थिति की है। उसके लिए कांग्रेस को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि कांग्रेस को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। राजस्थान में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। पेट्रोल-डीजल भी यहां सबसे महंगा है। कांग्रेस की इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: आज शाम 6 बजे थमेगा प्रचार-प्रसार, ये हिदायतें हुई जारी!