कुतुबपुर से धुंधरेहड़ी तक बनी सड़क के सैंपल लैब में हुए फेल, ग्रामीणों ने लगाया था घटिया निर्माण सामग्री का आरोप, 2 जेई सस्पेंड

Kaithal News
Kaithal News: सड़क में लगी घटिया निर्माण सामग्री को दिखाते हुए ग्रामीण

सड़क बनने के कुछ सप्ताह बाद ही लगी थी टूटने, 40 लाख से होना था सड़क का निर्माण

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Kaithal News: जिले में सड़कों के निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आ रहे है। कुछ सड़के तो बनाने के दो दिन बाद टूट रही है तो कुछ हफ्ते बाद और कुछ एक दो महीनों बाद। जब इन सड़को के सैंपल भेजे जाते है तो ये सैंपल कसौटी पर खरा नहीं उतरते। इसी कड़ी में गांव कुतुबपुर से धुंधरेहड़ी तक बनाई गई लगभग 12 किलोमीटर की सड़क का 40 लाख रुपए का टेंडर पास हुआ था। सड़क के निर्माण कार्य के बाद सड़क की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। ग्रामीणों ने सड़क की निर्माण सामग्री पर सवाल उठाए थे। प्रारंभिक जांच के बाद दोषी पाए गए दो जूनियर इंजीनियरों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, अन्य संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। Kaithal News

बता दे कि इसकी शिकायत सरकार को भेजी गई थी, जिसके आधार क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय करनाल के अधिकारियों ने सड़क के सैंपल लेकर श्रीराम लैब में जांच के भेज थे। जहां से सड़क के सभी सैंपलों की रिपोर्ट फेल पाई गई। मामले में जेई दिनेश कुमार व जेई रामनिवास को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। इस घोटाले के कारण सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। खराब गुणवत्ता की सड़कों को जल्द ही मरम्मत या दोबारा बनाने की आवश्यकता होगी, जिससे अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा। इस घोटाले को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सड़कों की खराब स्थिति के कारण उन्हें रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।

करनाल रोड सड़क भी दो दिन में उखड़ गई थी | Kaithal News

पिछले दिनों करनाल रोड स्थित जाट स्कूल से लेकर ढांड रोड तक ऋषि नगर में करीब 29 लाख रुपए से बन रही नई सड़क भी बनने के महज दूसरे दिन ही उखड़ने लग गई थी । सड़क की क्वालिटी इतने निम्न स्तर की है, जो पैर की ठोकर मारने से ही उखड़ रही थी। मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंची नपा चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए थे और इस सड़क के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इन सैंपलों की रिपोर्ट जल्दी ही आने वाली है।

जांच जारी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: जसवीर सिंह

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता जसवीर सिंह ने बताया कि कुतुबपुर से धुंधरेहड़ी तक बनी सड़क के सैंपल फेल आने के कारण सरकार ने जिले के दो जेई को सस्पेंड किया है। उन्होंने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। इस घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सरकार ने सड़कों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं Kaithal News

यह भी पढ़ें:– 20वें जयपुर ज्वैलरी शो का भव्य शुभारंभ