पटियाला में सड़कों की मुरम्मत का काम शुरु

Patiala News
Patiala News: पटियाला में सड़कों के चल रहे काम का दृश्य।

अन्य क्षेत्रों की सड़कों का काम भी जल्द होगा शुरु | Patiala News

  • लोगों को परेशानियों से मिलेगी निजात
  • 4 करोड़ रुपये से बनेगी विभिन्न मौहल्लों की सड़कें: डॉ. ओबरॉय

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पट्यालवियों को 7 दिन 24 घंटे नहरी पानी की सप्लाई करने के लिए डाली जा रही पाईपों के कारण खोदी गई सड़कों की मुरम्मत का काम पटियाला शहरी व ग्रामीण हलके में विभिन्न जगहों पर शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी सांझी करते नगर निगम पटियाला के कमिशनर डॉ. रजत ओेबरॉय ने बताया कि इसके अलावा शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सीवरेज पाईप लाईनें डालने के कारण खोदी गई सड़कों की मुरम्मत का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। Patiala News

कमिशनर ने बताया कि शहरवासियों को सड़कें टूटी होने के कारण आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए इन सड़कों का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जेल की पिछली सड़क, अजीत नगर, लेडी फातिमा स्कूल रोड, डीएलएफ कॉलोनी रोड व झिल्ल रोड से कोहली स्वीट्स तक की सड़क की मुरम्मत का काम शुरु हो गया है, जो जल्द ही मुकम्मल हो जाएगा। Patiala News

डॉ. ओबरॉय ने बताया कि सड़कों की मुरम्मत के चल रहे काम की रोजाना समीक्षा की जा रही है व एसई स्तर के अधिकारी की सड़कों की मुरम्मत में बरते जा रहे मैटीरियल की जांच की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि फुलकियां इनक्लेव से त्रिपड़ी तक्क, मनजीत नगर, फैक्ट्री एरिया, डीएलएफ व आनंद नगर के क्षेत्रों की सड़कों का काम भी जल्द ही शुरु होगा। इसलिए चार करोड़ का टैंडर पास हो चुका है व जल्द काम शुरु हो जाएगा। इस मौके संयुक्त कमिशनर बबनदीप सिंह वालिया, दीपजोत कौर व एसई गुरप्रीत सिंह वालिया व हरकिरन सिंह मौजूद थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के हाथों से निर्मित उत्पाद अद्भुत: दिया कुमारी