बठिंडा : नरक भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर पक्का कलां के निवासी

Contaminated Water

नालियां बंद होने के कारण दूषित पानी से टूट रही है सड़क | Contaminated Water

बठिंडा/संगत मंडी(मनजीत नरूआणा)। गांव पक्का कलां में करोड़ों की अनुदान राशि आने के (Contaminated Water) बावजूद बहुत से गांव वासी नरक भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। घरों के आगे से जाती दूषित पानी वाली नालियां बंद होने के कारण पानी सड़क से होकर गुजरता है, यह गंदा पानी कई घरों में दाखिल भी हो जाता है। वार्ड नं. 6 में भी यही हाल है, बेशक पंचायत की ओर से गंदे पानी की निकासी के लिए घर के आगे नाली बनाई गई थी परंतु बरसात के दिनों में लोगों की दीवारों के साथ बारिश का पानी जमा हो गया, जिस कारण लोगों की ओर से अपने मकानों को बचाने के लिए दीवारों के साथ मिट्टी लगा ली परंतु उसके बाद लोगों नाली में से मिट्टी बाहर निकाल कर शुरू नहीं किया। अब हलात यह बन गए हैं कि गंदा पानी सड़क पर जमा होने के कारण करोड़ों की लागत के साथ बनी सड़क टूट रही है।

राहगीरों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना | Contaminated Water

दूषित पानी के सड़क पर जमा होने के कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के चक्क वाले अड्डे पर ही यही हलात हैं वहां भी नालियां बंद होने के कारण लोगों के घरों का गंदा पानी रामां मंडी को जाती सड़क पर जमा हो रहा है, जिस कारण सड़क से गुजरने वाले लोगों को परेशानियां आ रही हैं। गांववासियों ने बताया कि पूर्व अकाली-भाजपा सरकार समय इस गाँव को विकास कामों के लिए करोड़ों की अनुदान राशि जारी की गई थी परंतु उक्त अनुदान राशि के साथ भी गांव वासियों की दिक्कतें कम नहीं हुई।

पानी की निकासी का प्रबंध ठीक करने में लगे हुए हैं : सरपंच

  • इस संबंधी गांव के सरपंच अंग्रेज संधू ने बताया कि सड़क नीची होने के कारण 
  • घरों का निकासी वाला पानी सड़क पर आ जाता है।
  • उन्होंने बताया कि पंचायत की ओर से सड़क को ऊंचा कर बनाने के लिए
  • डिप्टी कमिशनर को भी लिख कर दिया गया है,
  • फिर भी वह जहां निकासी पानी वाली नालियां बंद हैं
  • उनको खुलवा कर पानी की निकासी का प्रबंध ठीक करने में लगे हुए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।