Villagers Protests: सडक़ क्षतिग्रस्त, सरसों से भरी ट्रॉली पलटी, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Hanumangarh News
Villagers Protests: सडक़ क्षतिग्रस्त, सरसों से भरी ट्रॉली पलटी, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Villagers Protests: सडक़ पर खड़े बरसाती पानी में की धान की रोपाई

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव जंडावाली में क्षतिग्रस्त सडक़ के कारण आए दिन सडक़ हादसे होने के बावजूद सडक़ का निर्माण कार्य न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा व सरपंच प्रतिनिधि टहलसिंह के नेतृत्व में सडक़ पर खड़े बरसाती पानी में सांकेतिक रूप से धान की रोपाई करते हुए कहा कि प्रशासन तो सुनवाई नहीं कर रहा। वे धान की फसल को मण्डी में बेचकर उससे मिलने वाले रुपयों से सडक़ का निर्माण करवाएंगे। जाम के कारण सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। Hanumangarh News

दरअसल, शनिवार सुबह करीब सात बजे सडक़ में बने गड्ढों में भरे बरसाती पानी के कारण सरसों की बोरियों से भरी ट्रॉली पलटने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास शुरू किए। ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारी को मौके पर बुलाने व ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही रास्ते से हटने की बात पर अड़े रहे। जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने बताया कि पिछले दो साल से हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित गांव जंडावाली में सडक़ टूटी हुई है और बड़े-बड़े गड्ढे बने हो चुके हैं। बरसात के बाद हालात और खराब हो जाते हैं।

वाहन फंस जाते हैं या पलट जाते हैं

पानी भरने के कारण वाहन चालकों को सडक़ में गड्ढों का पता नहीं चलता और या तो वाहन फंस जाते हैं या पलट जाते हैं। शनिवार को भी एक ट्रॉली पलट गई और उसमें भरी बोरियां सडक़ पर गिर गईं। उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में ग्रामीणों की ओर से कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में अवगत करवाया गया लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आज ट्रॉली पलटी है, कल को कोई स्कूल वैन पलटने से बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन इस इन्तजार में है कि कोई बड़ा हादसा हो।

उसके बाद ही सडक़ का निर्माण शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को बिना शोर-शराबे किए सही बात नहीं सुनने की आदत हो गई है। इसीलिए आज चक्काजाम किया गया है। जब तक एसडीएम मौके पर आकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देते तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मकसद के साथ टूटी सडक़ पर एकत्रित बरसाती पानी में धान की रोपाई की गई है कि इस फसल को बेचकर प्राप्त होने वाले रुपयों से ग्रामीणों की ओर से अपने स्तर पर सडक़ का निर्माण करवाया जाएगा।

कहा-यही फसल बेचकर बनवाएंगे सडक़ | Hanumangarh News

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुखमन्द्र सिंह रंगारा ने बताया कि क्षतिग्रस्त सडक़ में बने गड्ढों में बरसाती पानी कई दिनों तक भरा रहता है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती, न ही सडक़ का दोबारा निर्माण करवाया जा रहा है। दिन-प्रतिदिन छोटे गड्ढे बड़े होते जा रहे हैं। इसका नतीजा वाहन पलटने के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे ट्रॉली सडक़ पर पलट गई।

तभी वहां से गुजर रहे दो व्यक्ति ट्रॉली के नीचे आते-आते बचे। पूर्व में कई बार स्कूल वैन भी पलटते-पलटते बची है। तीन दिन पहले ही जिला कलक्टर को सडक़ की हालत के बारे में लिखित में अवगत करवाया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक धरने पर डटे रहेंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच मक्खन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि टहलसिंह सहित कइ ग्रामीण मौजूद थे। Hanumangarh News

Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर सरकार ने किया महिलाओं के लिए ये खास ऐलान!