एमवी एक्ट के खिलाफ चक्का जाम, सरकारी नीतियों की आलोचना

Hanumangarh News
एमवी एक्ट के खिलाफ चक्का जाम, सरकारी नीतियों की आलोचना

राष्ट्रपति के नाम सौंपा 22 सूत्री मांगपत्र

हनुमानगढ़। मोटर व्हीकल एक्ट 2023 की बीएनएस की धारा 106(1) एवं 2 को वापस लेने तथा ट्रांसपोर्ट ड्राइवर एवं परिवहन मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय आह्वान पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को टाउन में भारत माता चौक पर चक्का जाम किया। इस आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया ताकि परिवहन क्षेत्र को बचाया जा सके और कर्मचारियों को उनके अधिकार दिलाए जा सकें। Hanumangarh News

चक्का जाम स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि परिवहन क्षेत्र गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है। ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, ट्रक, निजी बस और राज्य परिवहन कर्मचारी आर्थिक तंगी में जीवन-यापन कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई, श्रम कानूनों में बदलाव, परिवहन पर भारी करों का बोझ और एमवी संशोधन अधिनियम 2019 के कठोर दंड प्रावधानों ने श्रमिकों को और अधिक संकट में डाल दिया है। मोदी सरकार की ओर से लाए गए एमवी एक्ट को एक अप्रेल से लागू करने की तैयारी की जा रही है। यह कानून खतरनाक है। इसमें ड्राइवर को दस साल की सजा और मालिक को बीस लाख रुपए का जुर्माना तय किया गया है।

बस मालिक या ड्राइवर यह कभी नहीं चाहता कि उसकी बस के नीचे आकर कोई चींटी भी मरे लेकिन हादसे हो जाते हैं। यह कानून कॉरपोरेट घरानों के लिए बनाए जा रहे हैं। वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सडक़ परिवहन कर्मचारी बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने रोडवेज के वाहन बेड़े में पुरानी बसों के स्थान पर 2500 नई बसें खरीदने के लिए राज्य सरकार से रोडवेज उद्योग को अनुदान/वित्तीय सहायता देने, रोडवेज के विभिन्न वर्गों में 11500 के लगभग रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने, राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंडों के आसपास एवं मार्गों पर लोक परिवहन, निजी बसों एवं अन्य प्रकार की अवैध निजी बसों के संचालन पर रोक लगाने, रोडवेज में अनुबंधित बसें लगाने की प्रथा समाप्त करने, श्रम संहिताओं को वापस लेने आदि की मांग की।

22 सूत्री मांगों के संबंध में नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सभा को रामेश्वर वर्मा, आत्मासिंह, बहादुर सिंह चौहान, शेरसिंह शाक्य आदि ने संबोधित किया। चक्का जाम के चलते कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। यातायात पुलिस ने वाहनों को बाइपास मार्ग से डायवर्ट किया। इस दौरान टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। Hanumangarh News

आरोपों को बताया निराधार, बेवजह विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप