विधायक की वायरल वीडियो पर लोगों ने ली चुटकी
कुरुक्षेत्र(सच कहूँ, देवीलाल बारना)। पिछले 7 साल से बन रही पिपली से थर्ड ग्रेड सड़क खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। वीरवार को तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस सड़क को व्यंग की नजर से दूरबीन के साथ निहारा। दूरबीन लेकर सड़क पर उतरे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित हिंदुस्तानी व आप नेता अक्षय हथीरा ने दूरबीन के साथ सड़क को देखते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि थानेसर विधायक इस सड़क को स्वपन में बना रहे हैं। आए दिन इस सड़क को लेकर मीडिया के सामने कोई न कोई ब्यानबाजी कर देते हैं, लेकिन सड़क बनते-बनते 7 साल बीत गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर चलने वाले अपनी जान हथेली पर रखकर चलते हैं। अनेकों दुर्घटनाएं इस टूटी सड़क के कारण हो चुकी हैं, लेकिन सरकार है कि जिसे यह सड़क दिखाई ही नहीं पड़ती।
सुमित हिंदुस्तानी ने कहा कि विधायक अनेकों बार सड़क पर उतरकर अधिकारियों को कैमरे के सामने दिखावटी फटकार लगा चुके हैं, लेकिन सड़क का कार्य वही कछुआ चाल से चल रहा है। अब फिर नया टेंडर हुआ है, ठेकेदार द्वारा जो थोड़ी बहुत ठीक सड़क थी उसे भी उखाड़ दिया गया है लेकिन बनाने का कार्य ढंग से शुरू नहीं हुआ है। सुमित हिंदुस्तानी ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर रोजाना ट्रैक्टर ट्रालिओं व अन्य गाड़ियों के टायर फट रहे हैं। ओवरब्रिज के ऊपर लोहे की पत्तियां निकली हुई है, जोकि आए दिन वाहनों के टायर फाट रही हैं।
विधायक की वीडियो खूब हो रही वायरल
थानेसर विधायक सुभाष सुधा की एक वीडियो वीरवार को खूब वायरल रही। जिसमें विधायक वायदा कर रहे हैं कि यह सड़क 10 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। इस वीडियो को अनेकों लोगों ने व्हाट्सएप स्टेटस व फेसबुक अकाउंट पर चुटकी लेते हुए लगाया। वीडियो के बारे में आम आदमी पार्टी नेता अक्षय हथीरा कहा कि यह कोई नई बात नहीं है जब विधायक जी कैमरे के सामने सड़क बनाने की बात कर रहे हैं। अनेकों बार थानेसर विधायक ने इस सड़क बनने का समय निर्धारित किया लेकिन सड़क बनने की स्थिति ज्यों की त्यों है।आज तक भी इस सड़क के कारण धर्मनगरी के लोग परेशान हो रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।