कइयों को सुलाई मौत की नींद, दो दर्जन घायल|Road Accident Sikar
- बस सीकर से यात्रियों को लेकर सालासर की तरफ जा रही थी।
सीकर। Aaj Ki Rajasthan News: सीकर में मंगलवार को सडक़ पर दौड़ी लोक परिवहन (Road Accident Sikar) बस मौत परिवहन बनकर तीन लोगों को मौत की नींद सुला गई। बस सीकर से यात्रियों को लेकर सालासर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बस की सेवा गांव स्थित सात मील बालाजी के मंदिर के पास सामने से आ रही कारसे टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं बस पलटी खाकर सडक़ किनारे जा गिरी। ग्रामीणों के अनुसार बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। हादसे में छोटी खाटू जिला नागौर निवासी परसाराम (40 वर्ष) पुत्र चूनाराम, सीकर निवासी सुखदेव सहित एक अन्य की मौत हो गई।
हादसे में थोरासी निवासी साधना (38 वर्ष) पत्नी शीशपाल का कट कर अलग हो गया। जिसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। हादसे में कार चालक सत्यपाल निवासी नवलगढ़ रोड सीकर भी घायल हुआ है।
दो दर्जन से अधिक घायल|Road Accident Sikar
हादसे में हनुवंत सिंह उम्र 27 निवासी रेड़ा जिला चूरू, सावित्री पुत्री बलवीर उम्र 20 सूटोट, बजरंग पुत्र गुमाना उम्र 55 त्रिलोकी जसवंतगढ़, गोवर्धन पुत्र नारायणराम उम्र 50 त्रलोकी जसवंतगढ़, संतोष पत्नी रिछपाल बलाई निवासी लाडनू सहित दो दर्जन लोग घायल हुए है।
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए
- हादसे में छोटी खाटू जिला नागौर निवासी परसाराम (40 वर्ष) पुत्र चूनाराम, सीकर निवासी सुखदेव सहित एक अन्य की मौत हो गई।
- हादसे में कार चालक सत्यपाल निवासी नवलगढ़ रोड सीकर भी घायल हुआ है।
- बस और कार को सडक़ से हटाकर रास्ता खुलवाया।
एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर|Road Accident Sikar
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत प्रभाव से घटना स्थल के लिए रवाना हुआ। एसपी गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा, आईपीएस अधिकारी वंदिता राणा सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं बस और कार को सडक़ से हटाकर रास्ता खुलवाया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।