नारनौल (सच कहूँ न्यूज)।
स्थानीय सिंघाणा मार्ग पर नहर के समीप एक सवारी टैंपो को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे नारनौल के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे सवारी टैंपो गांव चिंडालिया से नारनौल के लिए चला था। टैंपों में चिंडालिया निवासी 55 वर्षीय सत्यवीर पुत्र मनभर, 40 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र होशियार सिंह, बापडोली वासी 32 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र रोशनलाल व जाखनी निवासी 27 वर्षीय रवि कुमार पुत्र सुभाषचंद टैंपों में सवार थे।
टैंपो में चालक समेत चार लोग सवार थे
इस प्रकार टैंपो में चालक समेत चार लोग सवार थे। टैंपो अभी गांव रघुनाथपुरा व सिंघाणा रोड पर स्थित नहर के बीच पहुंचा था कि कोई अज्ञात वाहन टैंपों को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में टैंपो का ऊपर हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में टैंपों में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए तथा एक व्यक्ति टक्कर के दौरान छिंटक कर बाहर गिर जाने से उसे कम चोटें आई। बाद में दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से चारों को उपचार के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान रवि कुमार व सत्यवीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कर कागजी कार्रवाई कर शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों एवं घायलों के बयान दर्ज कर दुर्घटना के आरोप में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।