गांव कातरां के पास हुआ भयानक हादसा | Road Accident
संगरूर/शेरपुर(रवि गुरमा)। कस्बा शेरपुर से धुरी रोड नजदीक गांव घनौरी कलां के दो अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accident) में दो युवकों की दर्दनाक मौत और आधी दर्जन के करीब लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार गांव कातरां में एक कैंटर और मोटरसाईकल की आपसी टक्कर दौरान एक युवक की मौके पर दुखदायी मौत हो गई व दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस सम्बन्धित जानकारी देते थाना सदर धुरी के एएसआई सुखचैन सिंह ने बताया कि सतविन्दर सिंह उर्फ बब्बलू पुत्र मनजीत सिंह निवासी रटोला अपने दोस्त कुलदीप सिंह और अमरजीत सिंह के साथ धुरी से शेरपुर की ओर आ रहा था, जिनको बरनाला में एक विवाह समारोह में पहुँचना था परंतु गांव कातरां के बाहर एक कैंटर से उनके मोटर साइकिल का भयानक टक्कर हो गई, जिसमें सतविन्दर सिंह उर्फ बब्बलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुलदीप सिंह और अमरजीत सिंह दोने अति गंभीर रूप से घायल हो गए,
जिनको तुरंत प्राथमिक सहायता के लिए पटियाला और चण्डीगढ़ में रैफर कर दिया गया। इस संबंधी कैंटर के चालक के खिलाफ मृतक के पिता मनजीत सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक सतविन्दर सिंह का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था परिवार | Road Accident
जबकि दूसरी घटना में एक कार धुरी से शेरपुर की ओर आ रही थी, जिसका गांव घनौरी कलां के नजदीक एक ट्रक के साथ भयानक हादसे हो जाने पर कार चालक युवक की मौके पर मौत और कार में सवार चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि रणदीप सिंह पुत्र हरसंतौख सिंह निवासी बंमना (नजदीक भवानीगड़) अपनी कार में परिवार सहित शेरपुर में मा. राजविन्दर सिंह धालीवाल के घर रखे एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था
- गांव घनौरी कलां नजदीक उनकी गाड़ी का एक ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया
- रणदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जब कि मृतक की पत्नी करमदीप कौर,
- पुत्र गुरकमल सिंह, बहन कुलदीप कौर और भांजा प्रभजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए,
- जिनको प्राथमिक सहायता के लिए राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला में दाखिल करवाया गया है।
- मृतक रणदीप सिंह के शव को पोस्टमार्टम करवाने उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
- इस संबंधी मृतक के रिश्तेदार बलविन्दर सिंह पुत्र राज सिंह निवासी नागरा के बयानों पर
- ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।