पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, 3 की मौत, 2 घायल

Morena News
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

फगवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के शहर बंगा के बंधियां गांव में डेरे के पास एक तेज रफ्तार कार (Speed Car) की चपेट में आने से डेरा राधा स्वामी सत्संग की एक महिला सहित तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक सरवन सिंह बल ने बताया कि रविवार शाम श्रद्धालु सत्संग के बाद डेरे से बाहर आ रहे थे, तभी फगवाड़ा की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। Phagwara Road Accident

मृतकों के नाम गांव गोसला के अमर नाथ, भूपिंदर सिंह और बंगा के सोनू बाला हैं। घायलों को बंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार चालक तरसेम सिंह निवासी धुधा गांव को जीरकपुर के निकट से गिरफ्तार कर लिया है और कार जब्त कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़ें:– Motivational : परम शांति अपने अंदर ही, मिलती है ध्यान से !