कुल्लू (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार की सुबह एक यात्री बस के गहरी खाई में गिर जाने से स्कूली बच्चों समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुआ, जब सैंज की ओर जा रही बस नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में गिर गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
मोदी ने कुल्लू बस हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार को बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गये लोगों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि के रूप में दिये जाने की घोषणा की है। कुल्लू में आज सुबह एक यात्री बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।