जीन्द-भिवानी रोड़ पर गांव धनाना के पास हुआ हादसा
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। वीरवार सुबह जीन्द-भिवानी मार्ग पर गाँव धनाना के पास मार्ग में नील गाय आने से एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात राजकुमार (52) वीरवार सुबह भिवानी से अपने साथी को गांव बास छोड़ने गया था।
साथी को गाँव छोड़कर राजकुमार लाठर वापस अपनी गाड़ी से भिवानी आ रहा था। जैसे ही वह धनाना गांव के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और उसमें अचानक आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में जहरीले धुंए का गुब्बार बन गया, जिससे राजकुमार बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही मुंढाल पुलिस मौके पर पहुंची।
आसपास के लोगों की मदद से राजकुमार को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच कर रहे एएसआई विरेन्द्र सिंह ने बताया कि नील गाय को बचाने के चक्कर में राजकुमार की गाड़ी पेड़ से टकरा गई और अचानक उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि बेहोशी की हालत में राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।