अमरोहा में सड़क हादसे में घायल दो की मौत

Road Accident

अमरोहा (एजेंसी)

उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में घायल दो लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर बुधवार रात ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी थी जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गये थे। इनमें से दो की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। उन्होने बताया कि आदमपुर क्षेत्र के दरियापुर तुगन गांव निवासी राजेश का बीमारी के चलते निधन हो गया था। बुधवार देर रात उसका अंतिम संस्कार करने रिश्तेदार ट्रैक्टर-ट्राली से बृजघाट जा रहे थे कि गजरौला क्षेत्र में नेशनल हाईवे-24, पर जीरो प्वाइंट के निकट ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी और ट्राली पलट गयी।

हादसे में ट्रैक्टर सवार हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिकरौली मिलक गांव निवासी तारा (30) , दरियापुर गांव निवासी वीरेंद्र (20), दरियापुर गांव निवासी रघुनाथ, भोजराम, टीकाराम, धर्मपाल, सोनू, यशपाल, नौबत, रवि, ग्राम प्रधान जगदीश आदि घायल हो गए थे। सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने तारा व वीरेंद्र की हालत गंभीर देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया था।
मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान वीरेंद्र तथा तारा की मौत हो गई।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।