दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत, गर्भवती पत्नी गंभीर घायल
अबोहर(सुधीर अरोड़ा)। गांव वरियाम खेड़ा के युवक की गत दिवस गांव झूमियावाली में सड़क हादसे में गम्भीर घायल होने के बाद मौत हो गई जबकि उसकी 8 माह की गर्भवती पत्नी गंभीर रुप से घायल अस्पताल में भर्ती है। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत आज शुक्रवार बाद दोपहर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी अनुसार गांव वरियाम खेड़ा के ढाणी रामगढ़ निवासी इकबाल सिंह उर्फ मला सिंह के 2 बेटों गुरमीत ओर सुरजीत का विवाह 16 जून को फाजिल्का के गांव रत्ताखेड़ा में होना निश्चित हुआ था।
जिस पर गत दिवस उनका बड़ा बेटा 23 वर्षीय गुरमुख मोटरसाइकिल पर अपनी गर्भवती पत्नी सुखबीर कौर के साथ रत्ताखेड़ा में शगन देने हेतु जा रहे थे। तभी झूमियावाली के निकट विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने गुरमुख के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गए।
घायलों को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
मौके पर ही गुरमुख का एक पैर टूट गया। दुर्घटना के बाद घायलों को आसपास के लोगों द्वारा उन्हें फाजिल्का के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद श्रीमुक्तसर साहिब के अस्पताल में रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही गुरमुख ने जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया
उसकी गर्भवती पत्नी सुखबीर कौर को श्रीमुक्तसर के अस्पताल में भर्ती करवाया हुआ है जहां उसकी हालात सिर पर गहरी चोट लगने से अभी गंभीर बताई जा रही है।
थाना अरनीवाला पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के बयानों पर बाइक सवार के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शूरु कर दी गई है। मृतक का शुक्रवार दोपहर को उनके निवास स्थान वरियाम खेड़ा में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इसके अलावा राजवीर सिंह ने बताया कि उसका बहनोई गुरमुख कई सालों से धुरी के गांव घेरु में अपनी भुआ गुरजीत कौर के पास रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था अभी 5-6 महीनों से यहां वरियाम खेड़ा में ही आकर रहने लगा था। वेसे यह परिवार वरियाम खेड़ा ने भी 4 वर्षों से रह रहा है इससे पूर्व गांव झुरड खेड़ा रिहाइश थी।
शनिवार को उनके 2 भाइयों की शादी गुरमुख के चाचा ससुर की लड़कियों के साथ आज शनिवार 16 जून को होनी निश्चित हुई थी जिसकी खुशियां मातम में बदल गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।