हिसार। Road Accident: पंजाब के लुधियाना-बरनाला स्टेट हाईवे पर बरनाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि चारों लोग हिसार के रहने वाले थे। मरने वालों की पहचान अमृतपाल, सोनू, विकास और 11 वर्षीय बच्चों के तौर पर हुई है। यह सभी अपनी कार में सवार होकर नकोदर धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है। Road Accident
मुख्यमंत्री ने नायब तहसीलदार को किया सस्पेंड
ईंटों से भरी ट्राली में लगी कार की टक्कर | Road Accident
पुलिस थाना ठुल्लीवाल के थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे बरनाला से लुधियाना की तरफ जा रही एक कर ईंटों से भरी हुई ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ईंटों की ट्राली से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने हादसे की सूचना देकर परिजनों को मौके पर बुलाया है, ताकि जरूरी कार्रवाई के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा सके। इधर पंजाब की धार्मिक यात्रा पर गए लोगों की सड़क हादसे में मौत का समाचार मिलते ही हिसार में मातम का माहौल बन गया। पुलिस इस मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।