Road Accident: सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल

Hoshiarpur News
Road Accident: सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल, ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया

जालंधर से पठानकोट जा रही थी बस, ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया | Hoshiarpur News

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस और सीमेंट के मिक्सर में टक्कर में 16 अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा होशियारपुर के टांडा के अड्डा खुडा के पास हुआ। हादसे में घायल हुए यात्रियों को दसूहा और टांडा के सिविल अस्पतालों में भर्ती करवाया जा रहा। फिलहाल हादसे में अभी तक यह बात सामने निकल कर आई कि बस में सवार यात्रियों के गहरे जख्मों को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रेफर भी किया जा रहा। Hoshiarpur News

जगराओं डिपो की पंजाब रोडवेज की एक बस पठानकोट से जालंधर की और जा रही। जब यह बस होशियारपुर के टांडा अड्डा खुडा के पास पहुंची तो सीमेंट के मिक्सचर से टक्कर हो गई। बस यात्रियों से खचाखच भरी होने कारण 16 के करीब यात्री इस दुर्घटना में गंभीर जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद एस आर एफ टीम के सहयोग से घायल लोगों को एंबुलेंस की सहायता से टांडा और दसूहा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बस में सवार लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है क्योंकि वह बहुत तेज गति से बस चला रहा था और समय रहते ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाई। Hoshiarpur News

यह भी पढ़ें:– डीसी ने सिविल अस्पताल में किया औचक निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here