RMGB Exciting Offers: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (Rajasthan Marudhara Gramin Bank) की ओर से दीपावली और नवरात्रा के अवसर पर नवरात्रि ऋण महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के तहत आरएमजीबी की ओर से किसान, व्यापारी, मजदूर, नौकरीपेशा सहित सभी वर्गों को विशेष ऑफर प्रदान किया जा रहा है। बैंक की ऋण योजनाओं का प्रचार करने के लिए गुरुवार को बैंक अधिकारियों की ओर से ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। Hanumangarh News
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन में आरएमजीबी की ओर से नवरात्रि ऋण महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें बैंक की ओर से अपनी योजनाएं शुरू की गई हैं। बैंक की ओर से 8.35 प्रतिशत पर कार लोन दिया जा रहा है। यह किसी भी बैंक का सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट है। इसके साथ राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ने प्रोसेसिंग फीस भी माफ की है। हाउस लोन भी 8.35 प्रतिशत पर किया जा रहा है। टॉपअप लोन 8.05 से शुरू होता है। जिन्होंने केसीसी करवा रखी है और एक लाख रुपए तक के लोन की आवश्यकता है तो मात्र दस मिनट में वह लोन अप्रूव करवाया जा रहा है। Navratri Loan Festival
कार लोन दो घंटे में अप्रूव करवाया जा रहा है। एक दिन में हाउस लोन अप्रूव करवा रहे हैं। अगर किसी भी दूसरे बैंक में लोन है और ग्राहक आरएमजीबी में टेक ओवर करना चाहता है तो उस कंडीशन में काफी रियायत दी जा रही है। इसके अलावा पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, एग्रीकल्चर लोन आदि के लिए बैंक की किसी भी शाखा में सम्पर्क किया जा रहा है। 24 घंटे के भीतर लोन अप्रूव करवाया जाता है। इसके लिए विशेष तौर पर अभियान शुरू किया गया है। इन योजनाओं के बारे में प्रचार किया जा रहा है। बैंक का प्रयास है कि दीपावली और दशहरे के अवसर पर नागरिकों की खुशियां दोगुनी और चोगुनी बढ़ाएं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– कलक्टर-एसपी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण