नूपुर शर्मा की हत्या करने के इरादे से पाकिस्तान से आया रिजवान अशरफ

Nupur sharma

खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

श्रीगंगानगर । हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित गांव खखां के पास रात को अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर पकड़े गए पाकिस्तानी युवक रिजवान अशरफ(24) से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह हजरत पैगंबर के बारे में विवादास्पद बयान देने वाली भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत में आना चाहता था। रिजवान अशरफ से श्रीगंगानगर में विभिन्न खुफिया एजेंसियां अपने संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) में कड़ी पूछताछ कर रही है। वह 8 दिन के रिमांड पर है। विगत शनिवार-रविवार की रात लगभग 12 बजे खखां बॉर्डर पोस्ट क्षेत्र में तार बंदी के समीप बीएसएफ जवान द्वारा पकड़े गए रिजवान अशरफ के पास पीट्ठू बैग में खाने-पीने की वस्तुएं,पहने के कपड़े,तेल-साबुन, धार्मिक किताबें, एक नक्शा और एक लंबे फल वाला चाकू मिला। उससे खिलाफ बीएसएफ के एक अधिकारी अमित कुमार द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार विदेशी नागरिक अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। संयुक्त पूछताछ केंद्र में रिजवान अशरफ से बॉर्डर इंटेलिजेंस(आईबी), रिसर्च एनालिसिस विंग (रा), मिलिट्री इंटेलिजेंस(एमआई), बीएसएफ की जी-ब्रांच और सीआईडी (जोन)सहित अनेक खुफिया एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

जिला पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रिजवान अशरफ ने बताया कि वह भारत में आने के बाद अजमेर में हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था। लगभग 2 महीने पहले नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल डिबेट में हजरत पैगंबर के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ काफी कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। भाजपा ने उन्हें प्रवक्ता पद से निलंबित कर दिया। नूपुर शर्मा तब से कड़ी सुरक्षा में है। नूपुर शर्मा के इस बयान का सोशल मीडिया में समर्थन करने वाले उदयपुर के एक टेलर कन्हैया लाल की पिछले दिनों दो कट्टरपंथी मुस्लिमों ने सरेआम तेज धार वाले हथियार से काटकर हत्या कर दी थी।

तहरीके-लबैक से संबद्ध!

जिला पुलिस और खुफिया एजेंसियों के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक रिजवान अशरफ का कहना है कि वह किसी ना किसी तरह से नूपुर शर्मा तक पहुंच ही जाता। भारत में कोई ना कोई उसके दीन-मजहब का मदद करने वाला मिल जाता। अन्यथा उसका नबी-इलाही इस काम में उसकी मदद करता। उसका मार्ग प्रशस्त करता। सूत्रों ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिला अंतर्गत कठियाला शेख कस्बा निवासी मोहम्मद अशरफ पाकिस्तान के एक कट्टर और चरमपंथी संगठन तहरीके-लबैक की विचारधारा से काफी प्रभावित है। इस संगठन का संस्थापक हुसैन रिजवी नाम का शख्स बताया जाता है, जिसकी मौत हो चुकी है। रिजवान अशरफ इस संगठन का सक्रिय सदस्य है या नहीं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ लेकिन यह बात सामने आ रही है कि वह इस संगठन से काफी प्रभावित है। रिजवान अशरफ की शुरुआती पांच जमात तक की तालीम मदरसा में हुई है। इसके बाद वह स्कूल में आठवीं तक पढ़ा है।अविवाहित मोहम्मद अशरफ के परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई है।वह दिहाड़ी मजदूरी करना बताता है।

किया गया है ब्रेन वाश

खुफिया सूत्रों के मुताबिक रिजवान अशरफ पिछले काफी समय से मौलाना और मौलवियों के संपर्क में था। समझा जाता है कि इसी दौरान उसका ब्रेनवाश किया गया। उसके मन मस्तिष्क में धार्मिक कट्टरता को भर दिया गया। इसी के वशीभूत वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर नूपुर शर्मा की हत्या करने के मंसूबे बनाने लगा। ऐसा करने के लिए उसे पाकिस्तान ने किसी ने प्रेरित किया या फिर वह खुद ही यह इरादा कर भारत में जाने के लिए आ गया। इसकी अभी आगे पूछताछ तथा पड़ताल जारी है। वह 10 दिन पहले घर से दैनिक उपभोग का सामान एक पिट्ठू बैग में डाल कर निकल गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर से लगते बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश करने से पहले वह लाहौर गया। लाहौर जिले के साथ लगती भारतीय पंजाब की सीमा से भी उसने घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। विगत शनिवार की रात को खखां बॉर्डर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक युवक को बड़े भारतीय क्षेत्र की ओर आते हुए देखा। जब वह तारबंदी के समीप पहुंच गया तो उसे काबू कर लिया गया। युवक ने किसी तरह से कोई विरोध नहीं किया। सूत्रों ने बताया कि रिजवान अशरफ पंजाबी, उर्दू और हिंदी अच्छी तरह से बोल देता है।शारीरिक और मानसिक रूप से वह पूरी तरह से स्वस्थ है। रिजवान अशरफ को और कड़ी तथा गहन पूछताछ के लिए अब जयपुर में स्थित खुफिया एजेंसियों के सेंट्रल इंटेरोगेशन सेंटर(सीआईसी) में भेजे जाने की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।