Rivayat Fashion Show: ‘फैशन शो द डिकेड्स’ थीम पर आधारित रिवायत फैशन शो 19 को

Hanumangarh News

क्षेत्र की मशहूर हस्तियां करेंगी शिरकत

Rivayat Fashion Show: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के विधि विभाग की ओर से फैशन शो द डिकेड्स थीम पर आधारित रिवायत फैशन शो का आयोजन 19 मई को शाम 6 बजे किया जाएगा। इसमें इस क्षेत्र की मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं स्वयं को अभिव्यक्त करेंगे। भिन्न-भिन्न वैश्विक सांस्कृतिक विरासत के इस मिलन समारोह में प्रसिद्ध पंजाबी गायकार हुकम, पैरी सिद्धू तथा करण मिद्दूखेड़ा की लाइव प्रस्तुति रहेगी। ज्यूरी मेंबर्स में मशहूर मैकअप आर्टिस्ट रहमत बराड़, डिजाइनर दिलबर बराड़ प्रतिभागियों की प्रतिभा का परीक्षण करेंगे। मिस्टर राजस्थानी वरुण अरोड़ा भी ज्यूरी मेंबर के रूप में उपस्थिति देकर समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे। Hanumangarh News

विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की आंतरिक रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने के लिए आयोजित होने वाला इस शो का इस वर्ष प्रथम चरण होगा तथा प्रतिवर्ष यह श्रृंखलाबद्ध रहेगा। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन वरुण यादव ने बताया कि यह फैशन शो, फैशन क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए एक नई दिशा तय करेगा। इस शो में न केवल फैशन की महता को दर्शाया जाएगा, बल्कि समाज की फैशन के प्रति सोच और फैशन शैली में नवाचार को बढ़ावा देने का हमारा प्रयास रहेगा। Hanumangarh News

समारोह को लेकर तैयारियां पूर्ण

विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर वैभव डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि हनुमानगढ़ क्षेत्र में पहली बार विश्वविद्यालय की ओर से फैशन शो का अयोजन करवाया जा रहा है। यहां के छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ आधुनिकता का मिश्रण कर एक अनुपम जीवन शैली को विकसित करने की अनूठी समझ है। इसलिए प्रयास है कि इस फैशन शो के माध्यम से उनकी प्रतीभा को वास्तविक पटल पर लेकर आएं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सीएम राजोरिया ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

रिवायत फैशन शो के माध्यम से पुरातनाधुनिक विरासत को सजीव करने का हमारा प्रयास फैशन की दुनिया के नए मानक स्थापित करेगा। श्री खुशालदास विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को सर्वोपरी रखता है। इसी क्रम में हमारी यह पहल हनुमानगढ़ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा मौका है। रिवायत शो के समन्वयक विधि विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम मेहरा ने बताया कि समारोह में एंट्री फ्री रहेगी। Hanumangarh News

Voter ID Card without Name: क्या ऐसा भी हो सकता है? बिना नाम वाला पहचान पत्र सही पते पर पहुंचा!