प्रताप स्कूल की रीतिका का राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिए चयन

Kharkhoda News
जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता जो कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल में आयोजित हुई।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता जो कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल में आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल (Pratap School) की छात्रा रीतिका ने अंग्रेजी माध्यम से उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम 10 प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त कर अपना चयन राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए करवाया। Kharkhoda News

रीतिका का प्रताप विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, अंग्रेजी प्राध्यापक चन्द्रप्रकाश जैन व आरती दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने रीतिका को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर बधाई दी तथा प्रतियोगिता में जीतने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि रीतिका एक मेधावी व कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान की छात्रा है। Kharkhoda News

रीतिका ने दसवीं कक्षा में खरखौदा ब्लॉक में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि रीतिका पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की अन्य पाठ‌्येत्तर गतिविधियों में भी हमेशा अव्वल रहती है। रीतिका ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन समिति, अध्यापकगण व अपने माता-पिता के सफल मार्गदर्शन को दिया। छात्रा ने बताया कि अक्तूबर-नवम्बर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर सोनीपत जिले व स्कूल का नाम रोशन करेगी। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Neem Health Benefits: नीम है आयुर्वेद का हकीम, बीमारियाँ हों चाहें कितनी भी संगीन