सरसा के इस छोटे से गांव के छोरे नै गाड़ दिए भारतीय हैडबॉल में झंडे! पूरे गांव ने किया था भव्य स्वागत!

Sirsa News

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। गांव मोहम्मदपुरिया (Mohammad puria) निवासी हैंडबॉल खिलाड़ी ऋषभ थालौड़ का चयन जूनियर भारतीय हैडबॉल (Junior Indian Handball) टीम में हुआ है। ऋषभ का भारतीय टीम में चयन होना गांव के साथ-साथ जिला व प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उनके चयन पर ऋषभ के परिवार में खुशी का माहौल है तथा परिवार व रिश्तेदार उनको फोन के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। ऋषभ थालौड के पिता डा. एस.सी. थालौड ने बताया कि शुरू से ही उनके बेटे में खेल के प्रति काफी रूचि थी और वह शुरू से ही सभी खेलों में भाग लेता था। पहले भी बहुुत सी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गोल्ड मैडल हासिल किए है। Sirsa News

फरवरी 2024 में हुआ था पूरे गांव में भव्य स्वागत | Sirsa News

फरवरी 2024 में गोल्ड मैडल लेकर गांव पहुंचा था और पूरे गांव में उनका भव्य स्वागत किया था। अब ऋषभ का चयन जूनियर भारतीय हैडबॉल टीम में हुआ है। यह उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है। हैडबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच बुधवार को जयपुर में भारत व बांग्लादेश के मध्य खेला गया। ऋषभ के पिता ने बताया कि मई महीने में भारतीय टीम के लिए जयपुर मेंं ट्रॉयल हुए थे। ट्रॉयल में देशभर से खिलाडि?ों ने भाग लिया। अब ट्रायल के पश्चात 14 खिलाडि?ों का चयन किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता जयपुर के सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में बुधवार से शुरू हो गई है। जिसमें बांग्लादेश, नेपाल, मॉलदीप व भारत सहित चार देशों की टीमें भाग ले रही है। Sirsa News

Sach Kahoon Impact : सच कहूं की खबर का असर, शराब ठेके को किया सील, ग्रामीणों ने किया धरना खत्म