अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) शुक्रवार अल सुबह लगभग 4 बजे आई बरसात के बाद आज दोपहर बाद शुरू हुई बरसात शाम 5 बजे के बाद भी रुक-रुक कर जारी थी। दोपहर बाद हुई बरसात (Rain) के कुछ देर जिला फाजिल्का के इलावा राजस्थान सीमावर्ती क्षेत्र से ओलावर्ष्टि के समाचार प्राप्त हुए। इससे पानी लगी हुई व अग्रिम बिजाई गेहूं के साथ सरसों की खड़ी व कटी हुई फसल के साथ बागों के भी नुकसान की चिंता किसानों ने प्रकट की है। (Abohar) तेज हवाएं चलने से अग्रिम बिजाई गेहूँ (Wheat) और पानी लगी गेंहू जमीन पर बिछ जाने के कारण जंहा गुणवत्ता और झाड़ में कमी आएगी वहीं इसे काटने में समय के साथ ज्यादा लेवर लगनी स्वभाविक है।
यह भी पढ़ें:– जानें, हरजोत बैंस की पत्नी डॉ. ज्योति यादव के बारे में
बरसात के कारण खेतो में से मवेशियों के लिए हरा-लाने में भी अब मवेसी पालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा सरसों की कटाई का काम रुकने से मजदूरों को भी सरसों (Mustard) सूखने तक इंतजार करना पड़ेगा। इन फसलों के साथ चने की फसल और सब्जियों को भी नुकसान पंहुचा है जिससे सब्जियों के दाम आसमान छू सकते हैं। लोगों ने सरकार व प्रसाशन से हुए नुकसान सबंधित अपने अपने क्षेत्र में गिरदावरी करवाकर मुआवजे की भी मांग की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।