विधायक घनश्याम सर्राफ ने अधिकारियों को साथ लेकर निमार्णाधीन स्थल पर की छापेमारी
भिवानी(सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी शहर की बेटियों को स्कूली शिक्षा देने के उद्देश्य से लंबी जद्दोजहद के बाद बनकर तैयार हो रहे सरकारी स्कूल पर बनने से पहले ही बादल मंडराने लगे हैं, क्योंकि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्र्यां में धांधली नजर आ रही है। यह आरोप भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने पांच करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद लगाएं। विधायक को बार-बार ये शिकायत मिल रही थी कि भिवानी के भगत सिंह चौक पर बन रहे गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान काफी अनियमित्ताएं हो रही हैं। इसी जानकारी के आधार पर विधायक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर एकाएक आज निमार्णाधीन स्कूल परिसर पर छापेमारी की।
विधायक ने पाया कि यहां पर घटिया किस्म की सीमेंट के प्रयोग के साथ ही टाईल लगाने व कमजोर लिपाई की जा रही है, जो बनने से पहले ही पपडी बनकर टूट रही है। इसके अलावा कमरों की छत की पीओपी भी उखड़ती हुई नजर आ रही है। विधायक ने खुद इस निर्माण कार्य की कमी को नजदीक से देखा तथा इस ठेकेदार को इस निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट तक करने की बात कही। विधायक ने कहा कि हिसार की एक फर्म स्कूल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर रही है। इसीलिए उसने उन्हे यहां मजबूरन आकर इसकी जांच करनी पड़ी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।