यूथ स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के रीद्धूमन ने जीता गोल्ड

Kharkhoda News
Kharkhoda News: यूथ स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के रीद्धूमन ने जीता गोल्ड

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: उत्तराखंड स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि नैनीताल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के रीद्धूमन ने 92 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मैडल जीता। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि रीद्धूमन ने पहले भी नेशनल बॉक्सिंग में तीन बार पदक जीतकर प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बॉक्सिंग के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल पर 20 व नेशनल लेवल पर 167 पदक प्राप्त कर चुके हैं। Kharkhoda News

विजेता खिलाड़ी का स्कूल प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व बॉक्सिंग कोच पिंकू ने भव्य स्वागत किया गया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने इस उपलब्धि पर बधाई दी व सभी ने भविष्य के लिए भी शुभकामनाएँ दीं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: खुशखबरी, हरियाणा के इन लोगों को जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट, सीएम सैनी ने कर दी बड़ी घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here