Rice Water for Hair: जिस चावल के पानी को आप बेकार समझकर फेंक देते हैं, आप नहीं जानते कि वो कितना गुणकारी है। चावल के पानी को बालों पर विभिन्न तरीके से लगा लें तो अद्भुत लाभ प्राप्त किया जा सकता है। चावल के पानी के एक नहीं बल्कि अनेकों ऐसे फायदे हैं, जिनको जानकर आप भी चौक जाएंगे। बता दें कि चावल का पानी बालों की ग्रोथ के लिए काफी मददगार साबित होता है, साथ ही इससे बालों की जड़ें भी मजबूत होती हैं, चावल का पानी बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। आज इस लेख के माध्यम से आपको हम चावल के पानी को बालों पर किन-किन तरीकों से लगाया जा सकता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बालों की ग्रोथ हो और बालों को चावल के भरपूर पोषक तत्व मिल सकें।
ऐसे बनाएँ चावल का पानी | Rice Water Benefits
अगर आप भी चावल के पानी का हेयर मास्क बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले चावलों को अच्छी तरह से धो लें। फिर चावलों को पानी में भिगोकर अलग बर्तन में रखें। इस पानी को आधे से एक घंटे तक भिगा रहने दें। इतनी देर में ही चावल का पानी तैयार हो जाता है। अब इसे छान लें और पानी को अलग रख लें। बालों पर लगाने के लिए अब चावल के पानी का हेयर मास्क तैयार है। इसे बालों पर आधे घंटे तक लगाकर रखा जा सकता है। इसी पानी का इस्तेमाल शैंपू के रूप में सिर धोने के लिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं शैंपू के बाद जो बालों को कंडीशन किया जाता है उसके लिए भी आप चावल के पानी का यह हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
चावल का पानी और याओ महिलाएं | Rice Water Benefits
चीन के एक गांव हुआंग्लुओ की याओ महिलाओं के बाल पैरों तक लंबे हैं, जिसके लिए यह गांव विश्वभर में प्रचलित है। हुआंग्लुओ गांव का नाम यहां की महिलाओं के लंबे बालों के चलते गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो रखा है। इस गांव की महिलाएं चावल के पानी से सिर धोती हैं। इन महिलाओं के बाल लंबे, घने और चमकदार हैं। ये महिलाएं किण्की वाले चावलों का पानी अपने बालों पर लगाती हैं, जिसकी वजह से इन महिलाओं के बाल इतने घने हैं।
Lavender Oil Benefits: सौंदर्य व तनाव मुक्त के लिए रामबाण है ये तेल, जानें इस तेल के आश्चर्यजनक लाभ
अगर आप भी उन चीनी महिलाओं की तरह हेयर पोशन बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सफेद चावल, पॉमेलो पील्स, चाय का चोकर और पानी लेना होगा। फिर एक कप चावलों को 2 कप पानी में डालकर रख दें। इसे आधा घंटा रखा रहने दें। बाद में चावलों को मलकर छानें और चावलों में से पानी को अलग कर लें। इसमें पॉमेलो या फिर किसी और खट्टे फलों के छिलके डालें और फिर इसमें 3 चम्मच टी ब्रान अर्थात चाय की भूसी मिला लें। इस पानी को 5 मिनट तक उबाल लें और फिर इसे ठंडा कर लें। ठंडा होने के बाद इसे किसी भी कांच के बर्तन में डालकर रखें। इस पानी का इस्तेमाल बाल धोने या बालों पर हेयर मास्क की तरह किया जा सकता है।
नोट: लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के तौर पर दी गई है। किसी भी विधि पर अमल लाने से पहले किसी योग्य चिकित्सक की राय लेना उचित होगा। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।