धान मंडी के पिडों पर लगे कृषि जिन्सों के ढेर

rice

अनूपगढ़ में 4 लाख थैले बारदाना की और पड़ सकती है आवश्यकता

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अनूपगढ़ की धान मंडी में समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद के साथ-ही धीरे-धीरे (rice) कृषि जिन्सों की आवक बढ़ती जा रही है। समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद के लिए पूर्व में लगभग साढ़े 10 लाख थैले बारदाना उपलब्ध करवाया गया था, लेकिन व्यापार मंडल द्वारा एफसीआई के अधिकारियों से खरीद के लिए करीब 15 लाख थैलों की मांग पूर्व ही कर रखी है। ऐसे में आने वाले दिनों सरकारी एजेंसी की खरीद पर बारदाना को लेकर परेशानी का विषय बन सकता है।

व्यापारियों तथा किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष भजन कामरा, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गिल, कोषाध्यक्ष मोहन बजाज तथा सचिव राजेश सैन की ओर से लगातार यह प्रयास किए जा रहे हैं कि समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद के दौरान समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहे तथा किसानों को किसी प्रकार के संकट का सामना नहीं करना पड़े।

हालांकि पूर्व में आई बारदाने की खेप में से आवश्यकतानुसार धान मंडी के व्यापारियों को बारदाना वितरण कर दिया गया, लेकिन गेंहू सीजन के तहत फसल की आवक हर वर्ष लगभग 15 लाख थैलों के आसपास होती है, ऐसे में अनूपगढ़ में समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए अभी लगभग 5 लाख थैलों की और आवश्यकता है, जिसके लिए व्यापार मंडल की ओर से मौखिक रूप से सरकारी एजेंसी के अधिकारियों को अवगत करवाया दिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।