Mumbai (Sach Kahoon News): हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंबई के बड़े शिक्षण संस्थानों में शुमार अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस X Decathlon 3 अप्रैल से 6 अप्रैल के दौरान अपना वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव- रिदम-एम्बर’22 का आयोजन कर रहा है।
सच कहूं संवादाता से वार्ता के दौरान फेस्ट इंचार्ज ने बताया कि हमारे संसथान के कार्यकारी अध्यक्ष, श्री सुनील राणे का मानना है कि राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए हर छात्र का सक्षम नागरिक सर्वांगीण विकास जरुरी है। एजीआई का यह फेस्ट छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक शानदार मौका लाता है।
फेस्ट इंचार्ज ने बताया कि, हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि दुनिया के दिग्गज खेल ब्रांडों में शुमार “डेकाथलॉन” (Decathlon) इस वर्ष रिदम-एम्बर’22 का टाइटल स्पांसर है व राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।
फेस्ट थीम :
रिदम अपनी अनूठी व आश्चर्यजनक इवेंट्स के साथ ही हटकर थीम की वजह से छात्रों व शिक्षण संस्थानों में किसी पहचान का मोहताज नही है। इस वर्ष फेस्ट के लिए “कार्नेविल-सी यू ऑन अदर साइड” थीम रखी गई है, इंचार्ज ने बताया।
चुनी गई यह थीम मानव सभ्यता के गहरे और अनछुए पहलुओं पर केंद्रित है। उन्होंने आगे बताया, इस संसार में जीवन का सही संतुलन बनाये रखने के लिए हमारे पास अच्छे और बुरे दोनों का सह-अस्तित्व उपलब्ध होते हैं। तो, इस साल फेस्ट में हम जीवन के यिन और यांग पर प्रकाश डालेंगे।
फेस्ट के कार्यक्रम:
महामारी के कारण दो साल के लंबे अंतराल के बाद, हमारे परिसर में फेस्ट के दौरान सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो प्रतिभागियों को घर की लम्बी कैद से छुटकारा व आनंद देने वाला रहेगा। यहाँ आपको कई ऐसे आयोजन मिलेंगे जिनमें कोई भी भाग ले सकता है व अपने दोस्तों के साथ खेल सकता है।
फेस्ट के दौरान शानदार कार्यक्रम जैसे कि स्क्वीड गेम्स ट्रेजर हंट, सिंगिंग, डांस और कई अन्य आयोजित किए जाएंगे। एक और आकर्षक इवेंट हॉगथॉन और गेमिंग इवेंट रहेगा जिसमे कोई भी रोमांचक पुरस्कार जीत सकता है। एक प्रतिभागियों को अपनी थकाऊ नियमित दिनचर्या से निजात दिलवा नई उर्जा देने के लिए यह फेस्ट बहुत से इवेंट्स के साथ आ रहा है अब देरी किस बात कि आप भी हमसे जुड़ इसका आनंद लेने से न चूंके।
RHYTHM-EMBER’22 के विशेष आकर्षण हैं
- मास्करिदै प्रोम
- डीजे नाइट
- लाइव संगीत समारोह
आप अधिक जानकारी के लिए निमं सोशल एकाउंट्स से जुड़ें
- इंस्टाग्राम पेज – RHYTHM.2022
- यूट्यूब पेज – RHYTHM 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।