पेपर नकल पर कसी नकेल, गेहूं का समर्थन मूल्य पूरे भारत में सर्वाधिक : गोदारा
हनुमानगढ़। जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह के बाद सर्किट हाऊस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि बजटों में घोषणा तो हमेशा होती थी पर काम नहीं होते थे। लेकिन यह पहली बार है जब बजट घोषणा हो रही है और हाथोंहाथ काम हो रहे हैं। अगले दो साल में राजस्थान में धरातल पर अधिकतर कार्य पूर्ण होकर देखने को मिलेंगे। Hanumangarh News
प्रदेश की जनता को खुशी की अनुभूमि होगी कि डबल इंजन की सरकार ने जो वादा किया वह पूरा किया। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोदारा ने बताया कि गिव अप अभियान के तहत 1 नवंबर 2024 से आज तक 15 लाख 32 हजार लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा में लिया जा रहा लाभ छोड़ा है। इसमें हनुमानगढ़ जिले के करीब 52 हजार वाशिंदे शामिल हैं। 26 जनवरी से पोर्टल शुरू करने के बाद से अब तक करीब 16 लाख नए लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है। इसमें 22 हजार के लगभग हनुमानगढ़ जिले के लाभार्थी शामिल हैं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बजट में हनुमानगढ़ जिले के खालों-मोघों के लिए 590 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। राजस्थान के इतिहास में पहली बार है जब किसी सरकार ने किसानों की सुध लेते हुए 15 माह में ही नहरी तंत्र के सुधार के लिए 3300 करोड़ रुपए की घोषणा की है। आने वाले समय में किसानों को करीब एक बारी का लाभ मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप उत्पादन में हनुमानगढ़ कीर्तिमान स्थापित करेगा। नए जीएसएस बनाए जा रहे हैं। इससे विद्युत तंत्र में सुधार होगा। किसानों को खेत में दिन में छह घंटे बिजली मिल सकेगी। पिछले बजट में पांच हजार डिग्गियों की घोषणा की गई थी। Hanumangarh News
इस बजट में 10 हजार डिग्गियों की घोषणा की गई है। इसमें पहले आओ-पहले पाओ का पूर्व से चला आ रहा नियम लागू किया गया है। केसीसी की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है। केसीसी की बदौलत ही इन क्षेत्रों में खेती में क्रांति आई। गेहूं का समर्थन मूल्य 2575 रुपए मिल रहा है जो पूरे भारत में सबसे अधिक है। इस बार गेहूं खरीद केन्द्र भी बढ़ाए गए हैं ताकि गेहूं का भण्डारण बढ़े। किसानों को सरकार पर गर्व है कि उनके लिए भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है। सरकार ने पेपर नकल पर नकेल कसने का काम किया है।
पिछले 15 माह में हुआ कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ। सरकार ने केवल पेपर माफिया पर कठोरता दर्शाई है। साथ ही चरणबद्ध कार्यक्रम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खोले हैं। सरकार के प्रथम वर्ष में 47 हजार युवाओं को नौकरी दी गई। 2025 में 81 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। चार लाख लोगों को रोजगार देने का वादा सरकार ने किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक गणेश राज बंसल व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू भी मौजूद रहे। Hanumangarh News
Rajasthan: मुख्यमंत्री ने लिया है ये बड़ा संकल्प! ताकि कोई गरीब न रहे