बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां देश की जवानी को नशा रूपी राक्षस से बचाने के लिए निरंतर जुटे हुए है। समाज को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए डेप्थ मुहिम चलाकर मेडिटेशन के माध्यम से नशे से दूर कर रहे है। वहीं रविवार को डेप्थ मुहिम को स्पोट करती सेफ कैंपेन (एसएएफई) मुहिम शुरू की। जिसके तहत डेप्थ मुहिम के माध्यम से नशा छोड़ने वाले नौजवानों को हल्दी डाइट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:– अगर आप इन वचनों पर अमल कर लो आपको मिलेगी दोनों जहाँ की खुशी
इस मुहिम की शुरूआत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं शाह सतनाम जी आश्रत बरनावा से रविवार को की। इस मुहिम के तहत नशा छोड़ने वाले युवाओं को 15 या एक महीने की पौष्टिक डाइट किट दी जाएगी। जिसमें ऑर्गेनिक प्रोटीन प्रोडक्ट, चने, ईश्व गोल व ओआरएस घोल के पैकेट दिए जाएंगे। इसके अलावा किट में ड्राईफ्रूट भी दिए जाएंगे, ताकि जो नौजवान नशा छोड़ते है वो पूरी तरह से तंदुरुस्त हो जाए।
एस का मतलब है सिंपल हेल्दी डाइट
ए का मतलब है आफ्टर कास्टिंग ड्रग फोर
एफ का मतलब है फास्टर रिकवरी बेस्ड ऑन
ई का मतलब इलेक्ट्रोलाइट एंड प्रोटीन
सेफ कैंपेन: (एसएएफई) डेप्थ मुहिम को स्पोट करने के लिए। जो नशा करते है, उनको हल्दी खाना देना,
क्या चीजे देनी है। 15 दिन की एक किट बना लें
आग्रेनिक टाइप प्रोटीन हो, काले चने की एक थैली, इश्व गोल, जिसको हलके गुणगुणे दूध से लें, क्योंकि नशा छोड़ने के बाद कब्जी हो जाती है, दस्त अगर लगते है तो दही में लाकर इसे लें, एक ओआरएस घोल लें। नमक, चिनी, को उबाल के उसमें रख सकते है। इसके साथ ड्राईफ्रूट। यह डेप्थ कैपेंन का सहारा है। जो नशा छोड़ते हैउन्हें दी जाएगी। 15 या महीने की डाइट दी जाएगी। जिससे वो तंदरूस्त भी हो जाएंगे।