पूज्य गुरु जी ने एक और मानवता भलाई कार्य शुरू करवाया

Saint Dr. MSG
Saint Dr. MSG: ‘सोने पे सुहागा है सेवा के साथ किया गया सुमिरन’

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। ‘‘बेटा! ऐसे काम करो कि आपकी जवानी देश और समाज के काम आए, ना कि नशे में बर्बाद हो जाए। परमात्मा से अरदास करते हैं कि अच्छे, नेक क्षेत्र में भगवान आपको तरक्की बख्शे। साथ ही जिन्होंने नशा बेचने से तौबा की है, उनके लिए परमपिता परमात्मा से अरदास करते हैं कि आपको अच्छे काम-धंधों में दोगुनी-चौगुनी बरकत प्रदान करे।’’ उक्त विचार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रविवार को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (उत्तर प्रदेश) मेें रूहानी सत्संग के दौरान फरमाए। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने शाह सतनाम जी रूहानी धाम, सलाबतपुरा (पंजाब), रिगल सैलीब्रेशन, बिनाकी, नागपुर (महाराष्टÑ), गनेशी मैरिज हॉल, मदनकुई, ग्वालियर (मध्य प्रदेश), शिवम राजदरबार इरकी, जिला जहानाबाद (बिहार), समाज सदन हॉल, सूरत (गुजरात), डॉ. एच.एन. कला भवन, गौरीबिनदूर बैंगलुरू (कर्नाटक), नगर पंचायत सिद्धौर, जिला बाराबांकी (उत्तर प्रदेश), देव पैलेस फॉर्म हाउस, गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश), सदाची पैराडाईस, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), मनोहर रिजैंसी, हापुड़ (उत्तर प्रदेश), अभिवादन वाटिका, शिव विहार, मुस्तफाबाद (दिल्ली), रामलीला मैदान, मंगोलपुरी (दिल्ली), श्रीगंगानगर नामचर्चा घर (राजस्थान), सेक्टर 15 सोनीपत (हरियाणा), राधे-राधे फार्म हाउस, फर्रूखनगर (गुरूग्राम) और अनाज मंडी, शाहबाद, कुरूक्षेत्र (हरियाणा) में लाखों लोगों का नशा और बुराइयां छुड़वाकर देश और समाज की भलाई के लिए प्रेरित किया। वहीं पूज्य गुरु जी ने एक और मानवता भलाई कार्य शुरू करवाया
147: नेत्रहीनों की परीक्षाओं के पेपर लिखकर मदद करेंगे डेरा सच्चा सौदा के पढ़े-लिखे सेवादार। इसके लिए सेवादार नेत्रहीनों के स्कूल, कॉलेज युनिवर्सिटी में अपने नाम दर्ज करवाएंगे ताकि परीक्षाओं के वक्त उनकी मदद ली जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।