कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: राजस्व विभाग की टीम ने गांव इस्सोपुर खुरगान में ग्राम समाज की करीब 32 बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया है। टीम ने कब्जाधारियों को पुनः कब्जा करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार अर्जुन चौहान के नेतृत्व में गांव इस्सोपुर खुरगान में पहुंची। जहां पर टीम ने भू-माफिया द्वारा कब्जा की गई भूमि को कब्जामुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की। टीम ने निशानदेही के पश्चात भूमि को कब्जामुक्त करा दिया। Kairana News
कब्जाधारियों ने करीब 32 बीघा भूमि पर कब्जा करके गेंहू की फसल बो रखी थी। राजस्व टीम ने फसल को ट्रैक्टर से जुतवाकर खुर्द-बुर्द करा दिया। टीम में राजस्व निरीक्षक देवानंद, लेखपाल सचिन, शमशेर सिंह व मुज्जकिर आदि शामिल रहे। तहसीलदार अर्जुन चौहान ने बताया कि गांव इस्सोपुर खुरगान में मुस्तकीम व यासीन आदि ने ग्राम सभा की करीब 32 बीघा बंजर भूमि पर कब्जा करके गेंहू की फसल बो रखी थी, जिसे कब्जामुक्त कराया गया है। साथ ही, कब्जाधारियों को पुनः कब्जा करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Urban Development: पंजाब के शहरी विकास के लिए मुख्यमंत्री की पहल- दिल्ली मॉडल के साथ एआई का होगा उपयोग