राजस्व मंत्री कांगड़ निकले कोरोना पॉजिटिव

Revenue Minister Kangar found Corona positive
बठिंडा। पंजाब के मानसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद कागड़ के साथ कार्यक्रम में रहे जिले के प्रशासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को एकांतवास में रहने को कहा गया है। कांगड़ के अनुसार वह घर में ही आइसोलेट हो रहे हैं व उन्हें गले में संक्रमण की शिकायत है। उन्होंने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है। उनके संपर्क में आए परिवार के चार सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं व उन्हें भी एकांतवास में रखा गया है। इससे पहले, पंजाब में दो कांग्रेस विधायकों और कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक हरप्रीत सिंह कोटभाई का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।