नए कोतवाल के लिए बड़ी चुनौती होगा फैय्याज के ‘ब्लाइंड मर्डर’ का खुलासा

Kairana News
Kairana News: इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह रावत

कस्बे के बाईपास रोड पर स्थित आर्यपुरी ईंट भट्ठे पर मिला था वृद्ध चौकीदार फैय्याज का गोली लगा शव | Kairana News

  • घटना के करीब दो वर्ष बाद भी हत्याकांड का खुलासा नही कर पाई कैराना पुलिस

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: विगत दिनों कैराना कोतवाली के प्रभारी बनाए गए इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह रावत के लिए आर्यपुरी के ईंट भट्ठे पर हुई फैय्याज की हत्या का खुलासा करना बड़ी चुनौती रहेगा। अज्ञात बदमाशों ने वृद्ध चौकीदार फैय्याज की सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के करीब दो वर्ष बाद भी खाकी के हाथ हत्यारों के गिरेबां तक नही पहुंच पाए है। विगत 21 अक्टूबर 2022 को कस्बे के बाईपास रोड पर स्थित आर्यपुरी ईंट भट्ठे पर 60 वर्षीय चौकीदार फैय्याज का रक्त रंजित शव पड़ा मिला था। फैय्याज की अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। Kairana News

तत्कालीन एसपी शामली अभिषेक झा व एएसपी ओपी सिंह ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद हत्याकांड के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। हत्याकांड के खुलासे को पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी। वृद्ध चौकीदार की हत्या को करीब दो वर्ष का समय पूरा होने जा रहा है, लेकिन आजतक हत्यारों का कोई सुराग नही लग सका है। मृतक के परिजन स्थानीय पुलिस के अलावा विभाग के उच्चाधिकारियों तक को हत्याकांड के खुलासे की गुहार लगा चुके है, लेकिन परिणाम अभी तक शून्य है। इन दो वर्षों की अवधि के दौरान जनपद के पुलिस कप्तान के अलावा कैराना कोतवाली के प्रभारी भी बदले है, लेकिन हत्याकांड की जांच केवल फाइलों तक ही सिमट कर रह गई है। अभी तीन दिन पूर्व एसपी शामली रामसेवक गौतम ने सीसीटीएनएस प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह रावत को कैराना कोतवाली का कार्यभार सौंपा है।

विगत सोमवार को मृतक फैय्याज के परिजनों ने नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी से मुलाकात करके हत्याकांड के खुलासे की मांग की थी। इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह रावत यूपी पुलिस के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते है। वह जनपद मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद में भी कई थानों के प्रभारी रह चुके है। हालांकि फैय्याज हत्याकांड का खुलासा उनके लिए किसी चुनौती से कम नही है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि मृतक फैय्याज के परिजन उनसे मिले थे। फैय्याज हत्याकांड की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। अभी तक हुई जांच का विश्लेषण करके हत्यारोपियों तक पहुंचने के तमाम प्रयास किये जाएंगे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– रात्रि को उत्पात मचाते 12 गिरफ्तार, एक कार व दो मोटरसाइकिल जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here