अपनों से मिलकर बहुत खुश है कुलदीप | Welfare Works
संगरिया, (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। बात जब इंसानियत, मानवता भलाई कार्यों व समाज सुधार के कार्यों की आती है तो सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा का नाम सबसे पहले, सबसे ऊपर आता है। डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने न केवल समाज में व्याप्त कुरीतियों के खात्मे हेतु वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान छेड़ा बल्कि मानवता भलाई के 159 कार्य शुरू कर सामाजिक व नैतिक क्रांति का भी आगाज किया है, जोकि आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है। इस संस्था ने समाज के हर हिस्से को दिल से स्वीकार किया है और उसमें सुधार किया है।
15 दिनों से घर से लापता था | Sangaria News
पीड़ित मानवता की सेवा ही इसका उद्देश्य है। डेरा सच्चा सौदा द्वारा इंसानियत को जिंदा रखने को मानवता भलाई की मुहिम चलाई गई हैं, जिसके तहत डेरा अनुयायी सड़कों पर मिलने वाले मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों की सार-संभाल की भी जिम्मेदारी लेते हैं, साथ ही उनका इलाज भी करवाते हैं तथा उन्हें उनके परिवारों से मिलाते हैं। इसी कड़ी में संगरिया ब्लॉक के सेवादारों ने एक मानसिक रूप से परेशान युवक, जो 15 दिनों से घर से लापता था और दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर था, उसकी सार-संभाल की और उसके परिजनों का पता लगाकर लुधियाना पंजाब में रह रहे उसके भाई तक पहुंचाने का पूनित कार्य किया।
अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ था | Sangaria News
जानकारी के अनुसार बीते दिन शाम को ग्राम रतनपुरा के पास पीपीएम हॉस्पिटल के सामने मिस्त्री भाई हरबंस सिंह को एक मानसिक रूप से परेशान लगभग 25 वर्षीय युवक मिला, जिसकी जानकारी उन्होंने समाजसेवी राज किंगरा को दी। इस पर राज किंगरा व शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई महेश गोयल इन्सां ने मौके पर पहुंचकर युवक की संभाल की, उसे चाय-पानी पिलाया और उससे उसकी जानकारी मांगी तो वह अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ था। ऐसे में डेरा अनुयायी ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां से संपर्क किया और उपरोक्त व्यक्ति की सूचना पुलिस थाने में दी।
इसके बाद सेवादार भाई उसे डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र संगरिया में लेकर आए, जहां उसकी कटिंग व शेव करवाई गई, नए कपड़े पहना कर उसके खाने-पीने का प्रबंध किया गया और डॉक्टरी जांच भी करवाई गई। हालत में सुधार आने के बाद उसने अपना नाम कुलदीप राजपूत पुत्र विजय बहादुर निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश बताया। सोशल मीडिया के सहारे उसके निवास स्थान और परिजनों का पता लगाने के लिए साध-संगत जुट गई और मात्र कुछ ही घंटे में यूपी में रह रहे उसके परिवार से संपर्क हो गया। अपने बेटे को सही सलामत पाकर उसके माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
लुधियाना पहुंचाने की अपील की
परंतु उसके परिवार में ऐसा कोई भी सदस्य नहीं था जो इतनी दूरी का सफर तय करके संगरिया तक पहुंच पाए। ऐसे में कुलदीप के परिजनों ने उनके बेटे को लुधियाना में उनके दूसरे बेटे संदीप राजपूत तक पहुंचाने की अपील की। माता-पिता की असमर्थता को देखते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार लाल चंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां व रविन्द्र सिंह खोसा इन्सां ने अपने काम-धंधे की परवाह किए बिना अपने साधन द्वारा कुलदीप को लुधियाना पहुंचा दिया। इस दौरान उनके साथ जिम्मेवार बनवारी लाल इन्सा,ं हरविंदर सिंह इन्सां, तरसेम सिंह इन्सां, सूरज इन्सां, विजय इन्सां, सुखदेव इन्सां, दीपक इन्सां आदि मौजूद रहे। Sangaria News
अपने भाई को सुरक्षित पाकर उसके भाई व परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा के संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी पावन शिक्षाओं को धन्य कहा तथा सेवादारों की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस पूनित कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, हरविंदर खोसा इन्सां, अमराराम इन्सां, जगजीत इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां, विनोद हांडा इन्सां, 15 मैंबर कमेटी सेवादार प्रबल गोयल इन्सां, प्रधान राज किंगरा मिस्त्री हरबंस सिंह व संगरिया पुलिस थाना के एसआई लक्ष्मण सिंह आदि का सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें:– गुड टच व बेड टच में समझाया फर्क