लुधियाना। लुधियाना के लाडोवाल पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे एक बुजुर्ग की बाइक सवार दो लुटेरों ने लूट की नीयत से पीट-पीट कर हत्या कर दी। बुजुर्ग के चीखने की आवाजे सुन लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को देख एक आरोपी फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने काबू कर लिया। सूचना के बाद जीआरपी वहां पहुंची। लोगों ने आरोपी की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। जांच के बाद मृतक की पहचान फिल्लौर के गांव बिल्गा निवासी मोहन लाल (55) के रूप में हुई है। थाना जीआरपी के एसएचओ सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि मोहन लाल सरकार की तरफ से बुढ़ापा पेंशन लगी थी। वह पेंशन लेने आया था और रेलवे लाइन के पास से पैदल गुजर रहा था।
वहीं दोनों आरोपी पुल के ऊपर से बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे। दोनों ने बुजुर्ग को जाते देखा और उसके कुर्ते को देख लूटने की प्लानिंग बनाई। बुजुर्ग को देख दोनो नीचे उतर आए और बुजुर्ग से मोबाइल फोन छीन लिया। जब बुजुर्ग मोहन लाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने पिटाई शुरू कर दी और रुपये छीन लिए। बुजुर्ग का शोर सुन लोग इकट्ठे हो गए। लोगों को देख एक आरोपी मोबाइल और पैसे लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई की और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। एसएचओ सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश कर रहे हैं। बुजुर्ग मोहन लाल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।