दमिश्क 08 जनवरी (एजेंसी)
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2018 से लेकर अब तक 6,404 सीरियाई शरणार्थी जॉर्डन से स्वदेश लौट चुके हैं। समाचार एजेंसी सना ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि जनवरी 2019 की शुरुआत से 404 शरणार्थी सीरिया लौट चुके हैं।
जॉर्डन से सीरियाई शरणार्थियों की वापसी गत वर्ष अक्टूबर में दोनों देशों के बीच नसीब सीमा को फिर से खोलने के बाद हो रही है। वर्ष 2015 में विद्रोहियों के कब्जे के बाद नसीब-जबर क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया था लेकिन पिछले अक्टूबर में जब सीरियाई सेना ने दक्षिणी प्रांत दारा पर कब्जा कर लिया उसके बाद इसे फिर से खोला गया।
सना के मुताबिक सीरियाई सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के परिणामस्वरूप जॉर्डन से शरणार्थियों की वापसी प्रतिदिन बढ़ रही है। गौरतलब है कि करीब 14 लाख सीरियाई शरणार्थी जॉर्डन में मौजूद हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें