भाई बहिन को नहीं पता था कि स्कूल से लौटेंगे तो नहीं मिलेगी उनकी मां

Firozabad News
Firozabad News: भाई बहिन को नहीं पता था कि स्कूल से लौटेंगे तो नहीं मिलेगी उनकी मां

एक किचिन के चलते हुए महिला की हत्या, ससुर पर आरोप

  • एसएसपी, एसपी ग्रामीण ने किया वारदात स्थल का निरीक्षण

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: आज सोमवार को दोपहर करीब एक बजे शिकोहाबाद की पॉश कॉलोनी प्रोफेसर कॉलोनी में पारिवारिक कारणों के चलते फौज से रिटायर्ड ससुर ने अपनी पुत्रवधू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ससुर महिला की हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी ने मौका मुआयना करने से साथ ही उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी। हत्या होने की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी ग्रामीण, सीओ ने घटनास्थल की जांच कर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य को एकत्रित किए। वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर आरोपी ससुर घटना के बाद से फरार है। Firozabad News

उमा चौहान (32 साल ) पत्नी संदीप कुमार चौहान निवासी प्रोफेसर कॉलोनी शिकोहाबाद के पति आपस में चार भाई है । उमा देवी घर के निचले हिस्से में रहती थी। उसके पास खुद का कोई किचिन नही था। मृतका अपने ससुर राजकुमार चौहान से किचिंन की मांग कर रही थी। आरोप है कि दोपहर में ससुर राजकुमार ने विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देकर ससुर फरार हो गया। सूचना मिलते ही एससपी सौरभ दीक्षित, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ प्रवीण कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौके पर पहुँच गए। पुलिस के अधिकारियों ने घटना के बारे में विस्तार से सभी लोगों से बात की।

भाई बहिन का था ये कहना | Firozabad News

उमा की 8 साल की बेटी अवनी का कहना था कि उसकी मां बाबा से मकान में हिस्सा मांगती थी तो वह मां को गाली गलौज भी करते थे। सुबह वह अपने भाई अंश के साथ स्कूल गई थी। मृतक उमा देवी के बच्चों को नहीं मालूम था कि जिस मां ने उनको सुबह तैयार करके स्कूल भेजा था, वह अब वापस कभी नहीं मिलेंगे ।

एसपी ग्रामीण ने ये दी जानकारी

इस बारे में एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि महिला अपने बच्चों के साथ घर में रहती थी। उसके पास किचिन नही था। जिसकी वो ससुर से मांग करती थी। जिसको लेकर विवाद होता था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– School News: स्कूल फीस मोटी पर सुरक्षा की गारंटी जीरो, यह हाल है क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here