यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ी, दुपहिया, तिपहिया में गिरावट जारी

नयी दिल्ली। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सितंबर में 9.81 प्रतिशत बढ़ी जबकि वाणिज्यिक वाहनों के साथ ही दुपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी रही। ऑटो मोबाइल डीलर संगठनों के महासंघ (फाडा) द्वारा गुरुवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, इस साल सितंबर में कुल 1,95,665 यात्री वाहन बिके जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आँकड़ा 1,78,189 इकाई रहा था। ट्रैक्टरों की बिक्री भी 80.39 प्रतिशत बढ़कर 38,008 इकाई पर पहुँच गई।

अन्य श्रेणियों में हालाँकि गिरावट जारी रहने से देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 10.24 प्रतिशत घटकर 13,44,866 इकाई रह गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे अधिक 56.86 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल सितंबर में जहाँ 58,485 तिपहिया वाहन बिके थे, वहीं इस वर्ष सितंबर में यह आँकड़ा घटकर 24,060 इकाई पर आ गया। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 33.65 प्रतिशत कम होकर 39,600 रह गई। दुपहिया वाहनों की बिक्री का आँकड़ा भी 11,63,918 से 12.62 प्रतिशत घटकर 10,16,977 पर आ गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।