पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद खुदरा मूल्य स्थिर

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर दस रुपए और डीजल पर तेरह रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढाया है, अपितु इससे दोनों ईंधन के खुदरा मूल्यों पर कोई असर नहीं पड़ा है। उत्पाद शुल्क में बढोतरी बुधवार से लागू हो गई है। देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार उत्पाद शुल्क में वृद्धि के बाद प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार तय होगी।

पेट्रोल

  • आधार मूल्य…………………………………………….17.96 रुपये
  • भाडा आदि ………………………………………………0.32 रुपये
  • डीलर का मूल्य (उत्पाद शुल्क हटाकर)……………..18.28 रुपये
  • उत्पाद शुल्क……………………………………………32.98 रुपये
  • डीलर कमीशन ………………………………………….3.56 रुपये
  • मूल्यवर्धित कर (वैट डीलर कमीशन मिलाकर)………16.44 रुपये

सभी को मिलाकर दिल्ली में पेट्रोल का प्रति लीटर खुदरा 71.26 रुपए (लगभग)

डीजल

  • आधार मूल्य…………………………………………….18.49 रुपये
  • भाडा आदि………………………………………………..0.29 रुपये
  • डीलर का मूल्य (उत्पाद शुल्क हटाकर)………………18.78 रुपये
  • उत्पाद शुल्क…………………………………………….31.83 रुपये
  • डीलर कमीशन…………………………………………….2.52 रुपये
  • मूल्यवर्धित कर (वैट डीलर कमीशन मिलाकर)……….16.26 रुपये

सभी को मिलाकर दिल्ली में डीजल का प्रति लीटर खुदरा 69.39 रुपए (लगभग)

इससे पहले देश में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 22.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 18.83 रुपये प्रति लीटर था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।